तस्वीर साभार: PTI
10 नवंबर तक बंद रहेगा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-9।
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने गंगा जल पाइपलाइन के मरम्मत कार्य के मद्देनजर 10 नवंबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को बंद रखने की घोषणा की है। नोएडा और गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को टिगरी गोल चक्कर से होकर गुजरने की अनुमति होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा टिगरी अंडरपास और राहुल विहार अंडरपास के बीच मरम्मत का काम किया जाएगा।