लाइव टीवी

ग्लोबल टाइम्स बोला- मोदी सरकार को हिलाने की कोशिश में कांग्रेस, BJP बोली- मां-बेटे ने चीन में इमान गिरवी रखा

Updated Sep 05, 2020 | 19:29 IST

ग्लोबल टाइम्स में छपे एक आर्टिकल को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर फिर से निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि आज चीन और कांग्रेस,मोदी सरकार को गिराने का साँझा प्रयास कर रहें है।

Loading ...
मोदी सरकार को हिलाने की कोशिश में कांग्रेस- ग्लोबल टाइम्स
मुख्य बातें
  • भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच केंद्र और विपक्ष एक दूसरे के निशाने पर
  • ग्लोबल टाइम्स के एक आर्टिकल को लेकर कांग्रेस पर बरसी बीजेपी
  • बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बोले- आज चीन और कांग्रेस,मोदी सरकार को गिराने का साँझा प्रयास कर रहें है

नई दिल्ली: चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में छपे एक आर्टिकल को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। दरअसल ग्लोबल टाइम्स ने एक ट्वीट करते हुए आर्टिकल का लिंक साझा किया था। इस ट्वीट में ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'चीन के साथ सीमा तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा का भारी दबाव है औऱ लोग घरेलू मोर्चे पर उनके शासन तथा उनकी जोखिम भरी विदेश नीति की आलोचना कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सरकार को हिलाने की ताक में है।'

बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी ने ग्लोबल टाइम्स के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं लगाई। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने कहा था ना यूँ ही माँ-बेटे ने 2008 में चीन के साथ MoU नहीं किया,इसके पीछे एक षड्यंत्र है।आज वो षड्यंत्र खुल गया है ..माँ-बेटे ने चीन में अपना इमान गिरवी रखा था।आज चीन और कांग्रेस,मोदी सरकार को गिराने का साँझा प्रयास कर रहें है। कांग्रेस के समर्थन में आया ग्लोबल टाइम्स।' 

ग्लोबल टाइम्स के इस आर्टिकल में कई मुद्दों पर बात की गई है। जिसमें लिखा गया है कि भारत सरकार ने लद्दाख में चल रहे तनाव को कम करने के लिए सकारात्मक रूख दिखाया है और जाड़ों तक भारतीय सेना की अग्रिम पंक्ति वहीं तैनात रह सकते हैं। आर्टिकल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री के बीच हुई बैठक का भी जिक्र किया गया है।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा था निशाना

इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि वह चीन के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर देश को विश्वास में लें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चीन के रक्षा मंत्री से बातचीत की। इससे पहले विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से बात की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने चीनी समकक्ष से दो बात की। राजदूत के स्तर पर कई बार बातचीत हुई। इन बातचीत का नतीजा क्या निकला?’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।