- 60 से ऊपर और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के बीमार लोगों को 1 मार्च से लगेगा कोरोना टीका
- टीका सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाया जाएगा
- निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा
नई दिल्ली: भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। इसका खर्च सरकार उठा रही हैं। लेकिन अब सरकार ने टीकाकरण के अगले चरण को लेकर घोषणा कर दी है। टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ।
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इस चरण में किसे कोरोना वायरस टीका लगेगा और मुफ्त लगेगा या पैसे देने होंगे। इस संबंध में सरकार द्वारा की गईं 5 घोषणाओं को जानना जरूरी है।
- 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा।
- किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को भी 1 मार्च से वैक्सीन लगाई जाएगी।
- इन लोगों को 10 हजार सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।
- ये लोग निजी क्लिनिकों या केंद्रों पर भी टीका लगवा सकते हैं। निजी केंद्रों की संख्या 20 हजार होगी।
- सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीका लगाया जाएगा, जबकि प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाने के लिए पैसे देने होंगे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि यह शुल्क कितना होगा, इसके बारे में विचार विमर्श करने के बाद स्वास्थ्य विभाग दो-तीन दिनों में घोषणा करेगा। सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क टीका लगाने के लिए भारत सरकार जरूरी खुराक खरीदेगी और राज्यों को उपलब्ध कराएगी।