लाइव टीवी

तस्वीरों में देखें बारिश के बाद गुरुग्राम का हाल, जलभराव में डूबीं कार

Updated Aug 19, 2020 | 17:10 IST

Gurugram rain: बुधवार की सुबह भारी बारिश के बाद गुरुग्राम की कुछ प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं। जलभराव के कारण शहर में यातायात भी बहुत प्रभावित हुई।

Loading ...
गुरुग्राम में बारिश से बिगड़े हाल
मुख्य बातें
  • दिल्ली-NCR में भारी बारिश, राहत के साथ आफत भी
  • गुरुग्राम में भारी बारिश से प्रमुख स्थानों पर जलभराव
  • जलभराव की वजह से लोगों को ऑफिस जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में बुधवार सुबह से खूब बारिश हुई। इस बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इस बारिश से एक तरफ जहां लोगों को राहत मिली तो दूसरी तरफ उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा। गुरुग्राम में कई जगह जलभराव इतना ज्यादा था कि पूरी-पूरी कार डूब गई। कई जगह लंबा-लंबा जाम लग गया। 

बारिश के बाद गुरुग्राम में जलभराव की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देखकर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। अल्ट्रा मॉडर्न गोल्फ कोर्स रोड अंडरपास पूरा पानी से भर गया। इस जलभराव ने लोगों को 2016 की याद दिला दी, जब सड़कों पर भयंकर पानी भर गया था। वाहन डूबते हुए दिखाई दिए थे। 

बारिश की वजह से शहर में सुबह से ही अराजकता छा गई। स्थानीय पुलिस ने लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा और गैर-जरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा। बारिश के आधे घंटे के भीतर पूरे शहर में जलभराव हो गया। लोग सोशल मीडिया पर आ गए, तस्वीरें पोस्ट करने लगे और अधिकारियों से सहायता मांगी। 

 

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र नरसिंहपुर, डीएलएफ फेज 3, भीम नगर, मॉडल टाउन, ज्योति पार्क, सेक्टर 9, 10, 10A, कादीपुर, सेक्टर 15, पटेल नगर, नाथूपुर, सुशांत लोक, हीरो होंडा चौक, इफको चौक, एमटी चौक, मानेसर और गोल्फ कोर्स रोड थे। 

पीक टाइम के दौरान बारिश शुरू हुई, ऐसे में रेंगते ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए कई लोगों को कार्यालय से छुट्टी लेने पर मजबूर होना पड़ा। डीएलएफ फेज-1, सन सिटी और सेक्टर 56 के निवासियों को अरावली पर्वत की ढलान के माध्यम से पानी एकत्र होने के बाद अपने घर दरवाजे तक जलभराव का सामना करना पड़ा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।