लाइव टीवी

Hindi Samachar, 1 सितंबर: दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश, लंबे समय बाद खुले स्कूल, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Updated Sep 01, 2021 | 20:06 IST

Hindi Samachar, 1 सितंबर: दिल्ली में बुधवार को काफी बारिश हुई जो 19 वर्षों में सितंबर में एक दिन में हुई सबसे अधिक वर्षा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। पढ़ें दिनभर खबरें-

Loading ...
1 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 1 September: कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश इस अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है। महासचिव हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई के नेतृत्व को ‘पंज प्यारे’ बताने के लिए बुधवार को माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह एक गुरुद्वारे में झाडू लगाकर अपनी टिप्पणी के लिए प्रायश्चित करेंगे। दिल्ली में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूल आखिरकार नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बुधवार को खुल गए। यहां पढ़ें आज (बुधवार, 1 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें : 

दिल्ली में भारी बारिश ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, 12 साल बाद सितंबर में सबसे अधिक वर्षा, जाम ने किया हलकान

दिल्‍ली में बुधवार की बारिश ने बीते 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 21 अगस्‍त को दिल्‍ली में 139 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो बीते 13 वर्षों में अगस्‍त माह में किसी एक दिन में हुई सर्वाधि‍क बारिश थी। पढ़ें पूरी खबर

मोदी कहते रहते हैं जीडीपी बढ़ रही है, GDP मतलब- गैस-डीजल-पेट्रोल है: राहुल गांधी

रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि GDP का मतलब गैस-डीजल-पेट्रोल है, और ये इनकी कीमतें ऊपर जा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Payal Rohatgi पर FIR, महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू पर की थी 'आपत्तिजनक' टिप्‍पणी

अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उन्‍होंने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर 'आपत्तिजनक' टिप्‍पणी की। पढ़ें पूरी खबर

इनके हाथों में होगी अफगानिस्तान की कमान? भुखमरी, बेतहाशा महंगाई का डर, संभाल पाएंगे तालिबान

अमेरिका की अफगानिस्तान से विदाई हो गई है। और 20 साल बाद फिर से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। लेकिन 2021 का तालिबान 1996-2001 के दौर से बेहद अलग दिखने की कोशिश में है। उस वक्त वह अपनी क्रूरता और आतंकवाद को छुपाता नहीं था। पढ़ें पूरी खबर

महंगाई की मार, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 25 रुपया और महंगा

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये होगी।कोलकाता में कीमत चार मेट्रो शहरों में सबसे अधिक 911 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि चेन्नई और मुंबई में यह 900.5 रुपये और 884.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। पढ़ें पूरी खबर

KBC 13: महानायक अमिताभ ने ऐसे पूरी की 01 करोड़ जीतने वाली Himani Bundela की ख्‍वाहिश, देखें चेहरे की खुशी

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने केबीसी 13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला को एक खास सरप्राइज दिया जिसके बाद उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। पढ़ें पूरी खबर

जो रूट ने टेस्ट में फिर हासिल की 'बादशाहत', रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली को पछाड़ा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर 'बादशाहत' हासिल कर ली है। वह केन विलियमसन को पीछो छोड़कर नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।