लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 11 जुलाई: ब्रैनसन की अंतरिक्ष उड़ान, UP में 2 अलकायदा आतंकी गिरफ्तार, पढ़ें अहम खबरें

Updated Jul 11, 2021 | 19:39 IST

Hindi Samachar, News, 11 जुलाई: उत्‍तर प्रदेश में नई जनसंख्‍या नीति का ऐलान किया गया है। यहां दो अलकायदा आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। रिचर्ड ब्रैनसन के अंतरिक्ष मिशन पर सबकी नजरें टिकी हैं। यहां पढ़ें अहम खबरें:

Loading ...
11 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 11 july in Hindi: उत्‍तर प्रदेश में नई जनसंख्‍या नीति का ऐलान किया गया है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बढ़ती जनसंख्या को विकास की राह में बाधा करार दिया। ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन आज अपने महत्‍वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन पर रवाना होने वाले हैं। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 11 जुलाई) के प्रमुख समाचार :

लखनऊ में कमांडो के साथ UP ATS का सर्च ऑपरेशन, प्रेशर कुकर बम के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने अपने सर्च ऑपरेशन के दौरान अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। लखनऊ के काकोरी इलाके में  दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में की गई इस कार्रवाई में एटीएस ने पहले आसपास के मकानों को भी खाली कराया। पढ़ें पूरी खबर

CM योगी ने किया UP की नई जनसंख्या नीति का ऐलान, बोले- इसका हर नागरिक से संबंध

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नई जनसंख्या नीति का ऐलान किया। योगी ने इसे लेकर एक पुस्तिका जारी की और कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या विकास की राह में बाधक है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को दी सौगात, 16 जुलाई से शुरू होंगी 8 नई फ्लाइट्स

भारत सरकार के नव नियुक्त नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पदभार ग्रहण करने के पश्चात तुरंत ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश के लिए स्पाइस जेट की 8 नई उड़ानों को मंजूरी प्रदान की है, जिसका संचालन 16 जुलाई से होगा। पढ़ें पूरी खबर

मां का वो गले का हार जिसने रिचर्ड ब्रैनसन की किस्मत पलट दी, बन गए अरबपति, खुद किया खुलासा

अंतरिक्ष में यात्रा करने का सपना अब धीरे-धीरे हकीकत की ओर बढ़ रहा है। वर्जिन एयरलाइंस और अंतरिक्ष यात्रा पर जा रहे वर्जिन गैलेक्टिक मिशन के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन कौन हैं और आखिर क्या है उनकी मां का नेकलेस कनेक्शन। पढ़ें पूरी खबर

तो RJD और चिराग के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां, लालू का संदेश लेकर दिल्ली पहुंचे श्याम रजक?

अपनी ही पार्टी से बेदखल किए जाने के बाद लोजपा के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच आरजेडी नेता श्याम रजक ने चिराग से दिल्ली में मुलाकात की है। पढ़ें पूरी खबर

क्या छत्तीसगढ़ में भी 'सब ठीक नहीं'? दिल्ली में हाई कमान से मिले CM भूपेश बघेल, जानें क्या कहा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। बघेल ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान किसी और को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में रखने के लिए कहता है, तो ऐसा ही होगा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पार्टी की राज्य ईकाई में क्‍या कोई समस्या है? पढ़ें पूरी खबर

कंगारू दिग्गज ने चुनी भारत की टी20 विश्व कप टीम, विराट कोहली को नई जिम्मेदारी, एक चौंकाने वाला नाम किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रेड हॉग ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए ने अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं दी है। हॉग ने साथ ही विराट कोहली ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़ें पूरी खबर

अश्‍लेषा ठाकुर को मिल रहे मैरिज प्रपोजल, द फैमिली मैन 2 की चाइल्ड स्टार ने किसिंग सीन पर भी की बात

लोकप्रिय बेव सीरीज द फैमिली मैन को बहुत कम वक्त में पॉपुलैरिटी मिली है। पहले सीजन के बाद दूसरा सीजन भी जबरदस्त हिट हुआ है। सीरीज में श्रीकांत तिवारी का रोल मनोज बाजपेयी ने निभाया है वहीं द फैमिली मैन में उनकी बेटी धृति के रोल में अश्लेषा ठाकुर हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।