नई दिल्ली: देश में कई जगह कोरोना के चलते स्थिति गंभीर होने लगी है। संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 879 मौतें हुई हैं। वहीं देश में टीकों की कमी पर सरकार ने कहा है कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीके की 1.67 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं, समस्या टीके की कमी की नहीं, बल्कि बेहतर योजना की है। इसके अलावा महाराष्ट्र में लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 13 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
Coronavirus in India: देश में 1 लाख 61 हजार नए मामले, 24 घंटे में 879 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 1,61,736 कोविड के नए मामले सामने आए हैं और 879 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के कुल मामले 1,36,89,453 हो गए हैं। सक्रिय मामले 12,64,698 हैं। अब तक 1,71,058 मौतें हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
सूरत में इस तरह बिगड़ रहे हालात, 24 घंटे जल रहे शव, पिघल रहीं शवदाह गृह की भट्टियां
कोरोना के कहर के चलते अब न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा भी लगातार ऊपर जा रहा है। इसी के चलते कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह तक की कमी पड़ गई है। पढ़ें पूरी खबर
तीरथ सिंह रावत बोले- मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा 'कोरोना', 'मरकज' और 'कुंभ' की तुलना नहीं हो सकती
हरिद्वार में चल रहे कुंभ में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान किया। शाही स्नान के दौरान घाटों पर उमड़ी भीड़ के फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए। लोगों ने इसकी तुलना 2020 में दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित मरकज से करते हुए आलोचनाएं भी करनी शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर
क्या है स्पूतनिक वी टीका जिसे डीसीजीआई ने भी दी मंजूरी, जानें इसके बारे में
इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अब भारत को कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ साथ स्पूतनिक वी भी मिल गई है। डीसीजीआई ने स्पूतनिक वी के इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं? भारतीय रेलवे ने जारी की नई COVID-19 गाइडलाइंस
देश भर में बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच, रेलवे ने नए COVID-19 दिशानिर्देश जारी किए हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए, COVID-19 निगेटिव सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
Pathan के सेट पर कोरोना विस्फोट, 40 मेंबर पॉजीटिव, शाहरुख खान ने खुद को किया क्वारंटाइन
पठान फिल्म के सेट पर कोरोना विस्फोट हुआ है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही थी, जहां कई मेंबर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद शाहरुख खान ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
आखिरी गेंद पर हार के बावजूद बने 'मैन ऑफ द मैच', तो 119 रन बनाने वाले संजू सैमसन ने दिया ऐसा बयान
राजस्थान रॉयल्स के नए युवा कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी के पहले ही मैच में शतक जड़कर इतिहास रचा लेकिन अंतिम गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए। इसके बाद उनका बयान। पढ़ें पूरी खबर