लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 16 अप्रैल: रोज नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, नीरव मोदी का होगा प्रत्यर्पण, पढ़ें अहम खबरें

Updated Apr 16, 2021 | 19:38 IST

Hindi Samachar, News, 16 अप्रैल: देशभर में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। ब्रिटेन के गृह मंत्री ने नीरव मोदी के प्रत्‍यर्पण को मंजूरी दे दी है। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
Hindi news 16 April 2021 evening bulletin

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर यहां संक्रमण के 2.17 लाख मामले सामने आए हैं। संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए CISCE ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा टालने का फैसला किया है। पीएनबी घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी का प्रत्यर्पण तय हो गया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 16 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :

रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है कोरोना, CISCE ने भी टाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात लगातार बेकाबू बने हुए हैं। रोजाना दर्ज किए जा रहे संक्रमण के नए मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। शुक्रवार को यहां एक बार फिर 2.17 लाख नए संक्रमण केस दर्ज किए गए, जो 24 घंटों में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए CISCE ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा टालने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन के गृह मंत्री ने दी मंजूरी

पीएनबी घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी का प्रत्यर्पण होना तय हो गया है। क्योंकि यूनाइटेड किंगडम के गृह मंत्री ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी सीबीआई ने दी है। ब्रिटेन के गृह मंत्री ने भगौड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण आदेश पर किए हस्ताक्षर, भारत लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना का कहर बढ़ रहा है, ट्रेन चलेगी या नहीं, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने किया स्पष्ट

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक किसी भी राज्य ने ट्रेन सेवा बंद करने का अनुरोध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जहां भी राज्यों ने निषिद्ध क्षेत्रों को लेकर चिंता जतायी है वहां यात्रियों की रैंडम जांच और गंतव्य पर पहुंचने पर जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

ताकि अस्पतालों की चौखट पर दम न उखड़े, 50,000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का आयात करेगी सरकार

देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल के बाद ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत एवं इनकी बढ़ी मांग को देखते हुए सरकार ने इनका उत्पादन तेज करने और मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का फैसला किया है। इसके अलावा संकट के दौरान बचत के रूप में रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडरों का इस्तेमाल भी किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना की हॉटस्पॉट बन गई है दिल्ली, संक्रमण के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ा  

देश की राजनीतिक राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई दोनों कोरोना की मार से बेहाल हैं। दोनों जगहों पर कोरोना के केस बेकाबू हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दोनों जगहों की सरकारों ने प्रतिबंधात्मक कदम उठाए हैं। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड पर कर्फ्यू लागू है जबकि महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू सहित धारा-144 लागू की गई है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना का प्रकोप : समय से पहले समाप्त हो जाएगा कुंभ मेला! निरंजनी अखाड़े ने बनाई दूरी 

कुंभ मेले पर कोरोना महामारी का असर दिखने लगा है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं साधुओं के पॉजिटिव मिलने के बाद अब अखाड़ों ने इस आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन से दूरी बनानी शूरू कर दी है। कुंभ मेले में कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रमुख 13 अखाड़ों में से दो निरंजनी अखाड़ा और तपो निधि श्री आनंद अखाड़ा ने इससे हटने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

16 करोड़ी ने चार शॉट लगाए और मैच खत्म, गरज उठा आईपीएल 2021 का सबसे महंगा खिलाड़ी

एक तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हार मिली, तो वहीं दूसरी तरफ उसी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कुछ खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलकर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खुद को साबित करने में जुटे हैं। इन्हीं में से एक हैं आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित होने वाले क्रिस मॉरिस। पढ़ें पूरी खबर

पापा सैफ अली खान के साथ नन्हे छोटे भाई को यूं निहारते दिखे तैमूर! मां करीना ने शेयर की क्यूट फोटो

करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं और इसकी वजह वजह सिर्फ एक्ट्रेस का स्टारडम नहीं है बल्कि फैंस उनके दूसरे बच्चे की झलक देखने के लिए बेताब हैं और इसके लिए फॉलोवर्स के लिए एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट अक्सर चर्चा का विषय रहता है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।