नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1341 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि से बातचीत की और आग्रह किया कि कोरोना संकट में अब कुंभ प्रतीकात्मक होना चाहिए। इसके अलावा आज पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 17 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :
Coronavirus in India: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में 24000 के करीब नए केस, ऑक्सीजन-रेमेडिसविर की कमी है
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले आंकड़े रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बिगड़ते हालात की वजह से देश के समक्ष एक बड़ा संकट पैदा होता नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी की अपील- कोरोना महामारी के चलते प्रतीकात्मक होना चाहिए कुंभ मेला
कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत समाज से उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को ‘‘प्रतीकात्मक’’ रखने की अपील की ताकि इस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके। पढ़ें पूरी खबर
Bengal Chunav 2021: पांचवें दौर के मतदान में छिटपुट हिंसा, 1.13 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट
बंगाल में 5वें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 1071 कंपनियां तैनात की गईं। इनके अलावा चुनाव में राज्य पुलिस बल के 15,790 जवान भी तैनात रहे। पढ़ें पूरी खबर
झारखंड HC ने दी नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत, अब जेल से बाहर आ सकेंगे RJD सुप्रीमो
झारखंड हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी है। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव अब जेल से बाहर आ जाएंगे। इस दौरान उन्हें एक लाख रुपये का निजी मुचलका बांड भी भरना होगा। पढ़ें पूरी खबर
AIIMS डायरेक्टर गुलेरिया ने बताया- कोरोना को लेकर कहां हुई हमसे चूक, कैसे इतना फैल गया संक्रमण
कोरोना वायरस का कहर देश में काफी फैल गया है। कोविड 19 के नए मामले हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज 2 लाख 34 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटों में 1341 मौतें दर्ज की गई हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया है कि आखिर कहां चूक हुई जिससे कोरोना के मामले इस तेजी से बढ़ने लगे। पढ़ें पूरी खबर
'अब कहने को ज्यादा कुछ नहीं..': शर्मनाक बैटिंग और करारी हार के बाद कप्तान राहुल का पूरा बयान
आईपीएल 2021 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। हर विभाग में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब की टीम पर भारी साबित हुई। पढ़ें पूरी खबर
क्या होता है बायो बबल? IPL की तरह इस तर्ज पर शूटिंग करना चाहते हैं फिल्म मेकर्स
जिस तरह कोरोना महामारी के दौरान आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा रहा है, उसी तरह फिल्म निर्माता बायो बबल को अपनाकर फिल्मों की शूटिंग करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर