नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि COVID19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को 'सिंगापुर वैरिएंट' बताकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह घिर गए हैं वहीं नितिन गडकरी ने बताया- कोरोना वैक्सीन का उत्पादन अगर बढ़ाना है तो करें यह काम, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 19 मई) के प्रमुख समाचार :-
Corona Crisis Updates:कोविड-19 वैक्सीन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशें स्वीकार
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में संक्रमण के करीब ढाई लाख मामले आए। संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। हालांकि, कोरोना से रोजाना हो रहीं मौत का आंकड़ा चिंता का कारण बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-
Singapore Variant: केजरीवाल के बयान पर भड़का सिंगापुर, बोला-'ऐसा कोई वैरिएंट नहीं', MEA ने की खिंचाई
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को 'सिंगापुर वैरिएंट' बताकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह घिर गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान पर सिंगापुर ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब करते हुए उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं, सिंगापुर के रुख को देखते हुए विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ। पढ़ें पूरी खबर-
नितिन गडकरी ने बताया- कोरोना वैक्सीन का उत्पादन अगर बढ़ाना है तो करें यह काम
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कोरोना टीके का उत्पादन बढ़ाने को लेकर अपना सुझाव दिया है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि टीके की मांग अगर ज्यादा रहेगी तो समस्या आनी स्वाभाविक है। गडकरी ने कहा कि कोरोना टीके का उत्पादन किसी एक कंपनी से कराने की बजाय 10 और कंपनियों से कराना चाहिए। इससे देश में कोरोना टीके का उत्पादन 15 से 20 दिनों में बढ़ जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-
Bihar:36 मौतों के बाद बिहार के गांव में पसरा सन्नाटा, डर के मारे घर से बाहर नहीं आ रहे लोग
बिहार के मुजफ्फरपुर का एक गांव ऐसा है जहां लोगों ने डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। हमेश चहल-पहल वाले गांव की गलियां इन दिनों सूनी हो गई हैं। दरअसल, बीते 27 दिनों में सकरा ब्लॉक में 36 लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर-
विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, इस दिग्गज क्रिकेटर की जबरदस्त फैन हैं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। साथ ही वह फैंस से भी जुड़ी रहती हैं। हाल ही में मंदाना ने एक लाइव चैट में कई सवालों के जवाब दिए। पढ़ें पूरी खबर-
The Family Man 2: जानिए 'लिट्टे' का इतिहास, जिसके कारण द फैमिली मैन 2 पर हो रहा है हंगामा
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के जरिए साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसका विरोध हो रहा है। यूजर्स वेब सीरीज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
मौत की दहलीज पर खड़ी मां को सुनाया था गाना, निधन के बाद दी श्रद्धांजलि तो लोगों की आंखों में आए आंसू
कोरोना महामारी ने बहुतों को अपनों से छीन लिया है। इस महामारी की त्रासदी से गुजर रहे लोग अपना दुख और पीड़ा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं। एक ऐसा ही भावुक कर देना वाला पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-
50 हजार फोटो लेकर पुणे के इस लड़के ने बनाई चांद की अद्भुत फोटो, आप भी देखकर रह जायेंगे हैरान
चांद का खूबसूरती हर किसी को लुभाती है और चांद को लेकर तमाम कविताएं शेरो-शायरियां और ना जानें क्या-क्या बन चुका है, अपने मेहबूब की चांद से तुलना भी तमाम बार की जा चुका है कुल मिलाकर चांद की बेहद खूबसूरत इमेज हम सभी के दिलो दिमाग मे हैं। पढ़ें पूरी खबर-