नई दिल्ली: बीते 24 घंटों के दौरान यहां 3 लाख से अधिक संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और पूरे देश में इसकी उपलब्धता को लेकर गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक की वहीं देश में 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज गुरूवार, 22 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :-
उफ्फ! आखिर कहां जाकर थमेगा ये कोरोना, 24 घंटों में 3 लाख से अधिक केस
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 3 लाख से अधिक संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पढ़ें पूरी खबर-
ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, बोले- जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई करे राज्य सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और पूरे देश में इसकी उपलब्धता को लेकर गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक की। अधिकारियों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार के लिए उठाए गए कदमों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। पीएम ने उत्पादन बढ़ाए जाने और वितरण में तेजी लाने पर जोर दिया। पढ़ें पूरी खबर-
18+ हैं तो 28 अप्रैल से शुरू होगा कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन, जान लें क्या डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी, ये रहे Step
देश में 18 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी। सरकार ने गुरुवार को इस बारे में स्पष्टीकरण दिया। इसके पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि सरकार 24 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। सरकार ने कहा है कि वह एक मई से 18 साल अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाएगी। पढ़ें पूरी खबर-
बॉलीवुड फिल्म का क्लिप शेयर करने पर ट्रोल हुए इमरान खान, फिर डिलीट किया पोस्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अलग-अलग मुद्दों पर वह अक्सर ट्वीट कर अपनी राय देते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें अपने विचारों एवं राय के लिए लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार वह बुरी तरह ट्रोल भी होते हैं। पढ़ें पूरी खबर-
माइकल वॉन ने इस खिलाड़ी को बताया IPL में धोनी का उत्तराधिकारी, क्या आप सहमत हैं?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑडलाउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को खूब सराहा है। उन्होंने जडेजा की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी का उत्तराधिकारी बनने के लिए सबसे आगे है। पढ़ें पूरी खबर-
सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
कोरोना की दूसरी घातक लहर ने एक बार फिर बॉलीवुड का पूरा गणित खराब कर दिया है। साल 2020 तो कोरोना की भेंट चढा ही था, साल 2021 में स्थिति और विकट होती नजर आ रही है। एक दिन में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
शादी के लिए तैयार हुई दुल्हन, पर मास्क न पहनना पड़ गया भारी
शादी के लिए सारी तैयारी हो चुकी थी। कोरोना संकट के बीच यह शादी गुरुद्वारे में होनी थी, जिसके लिए दुल्हन सहित घर के सभी सदस्य तैयार हो चुके थे। लेकिन दुल्हन ने मास्क नहीं पहना था, जिसके कारण उसे जुर्माना चुकाना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर-