Hindi Samachar of 24 August: "टाइम्स नाउ नवभारत" के 'स्टिंग ऑपरेशन' से 'दिल्ली दंगों' को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी टिप्पणी पर विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहा अंतरकलह राहुल गांधी के दरबार मे आ ही गया है, यहां पढ़ें आज (मंगलवार, 24 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें -
Narayan Rane Arrest: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार,सीएम ठाकरे के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामला
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित बयान देने के बाद से ही राणे राज्य सरकार के निशाने पर थे, शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राणे के खिलाफ नासिक,पुणे और महाड़ में FIR दर्ज कराई थीं। पढ़ें पूरी खबर-
राहुल गांधी संग बैठक में भी भूपेश बघेल-TS सिंहदेव रहे अलग-अलग, क्या सुलझ पाया छत्तीसगढ़ का विवाद?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहा अंतरकलह आखिरकार सोमवार यानी 24 अगस्त को राहुल गांधी के दरबार मे आ ही गया। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वाथ्य मंत्री टी एस सिंघदेव से 3 घंटे की मैराथन बैठक की। पढ़ें पूरी खबर-
ऑपरेशन दिल्ली दंगा: Times Now नवभारत के कैमरे पर अबु बकर ने किया बड़ा खुलासा, दिल्ली दंगों को लेकर बड़ा दावा
टाइम्स नाउ नवभारत के स्टिंग ऑपरेशन से दिल्ली दंगों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अबु बकर ने बताया कि दिल्ली के दंगों में कई हत्याएं की गई लेकिन मुसलमानों को बहुत कम नुकसान हुआ। पढ़ें पूरी खबर-
'CM को बदला जाना चाहिए, नहीं तो...'; पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मंत्रियों-विधायकों ने खोला मोर्चा
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का टकराव अब आर पार की जंग में बदल गया है। पंजाब के करीब 30 कांग्रेस विधायकों और नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और दिल्ली में कांग्रेस आला कमान से मिलने के लिए पांच नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
अफगानिस्तान संकट पर UNHRC का विशेष सत्र, भारत ने कहा- मौलिक अधिकारों के बढ़ते उल्लंघन से चिंतित
जिनेवा में अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) का विशेष सत्र चल रहा है। यहां संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि हर कोई अफगान नागरिकों के मौलिक अधिकारों के बढ़ते उल्लंघन से चिंतित है। पढ़ें पूरी खबर-
Share bazaar:सेंसेक्स अब तक के उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स 403 अंक की छलांग के साथ अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 55,958.98 अंक पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी खबर-
IPL 2021: Ishan Kishan ने बताया, उनके हर बल्ले पर क्यों लिखा होता है ये मंत्र
साल 2020 में यूएई में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) की टीम पांचवीं बार आईपीएल(IPL) चैंपियन बनी थी। ऐसे में साल 2021 के सीजन के पहले दौर के मैच भारत में खेले गए लेकिन दूसरे चरण के लिए कारवां फिर से यूएई पहुंच गया है। जहां पर बाकी के मैच खेले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-
Kareena Kapoor Khan के बेटे Jeh ने मनाया अपना पहला रक्षाबंधन, राखी बांधने के साथ बहन Inaaya ने किया Kiss
रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के बीच कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सेलिब्रिटीज ने अपने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। पढ़ें पूरी खबर-
Gurugram Crime News: एक ही घर से 4 शव मिलने के बाद सनसनी, पुलिस कर रही है जांच
गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क एरिया में एक घर से चार शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस जिस वक्त मौके पर पहुंची एक लड़की घायल अवस्था में थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। पढ़ें पूरी खबर-