Hindi News of 24 July in Hindi: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि सितंबर महीने से 18 साल से कम उम्र के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू होने की संभावना है। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश की रिपोर्ट सामने आ रही है। CISCE ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यहां पढ़ें आज (शनिवार, 24 जुलाई) दिनभर की अहम खबरें:
क्या होटल से हेमंत सोरेन सरकार गिराने की रची जा रही थी साजिश, झामुमो का बड़ा आरोप
हेमंत सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है,सरकार में शामिल विधायको को पैसे का लालच दे कर हेमन्त सरकार को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन साजिश की भनक स्पेसल ब्रांच को लग गई ,जिसके बाद राजधानी के कई बड़े होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी कर साजिश में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ आएं, ममता बनर्जी के मिशन दिल्ली को ऐसे समझें
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं। अब वो बंगाल से बाहर निकल राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में हैं। उस सिलसिले में वो 26 जुलाई से पांच दिन के दौरे पर दिल्ली में होगी। खास बात यह है कि 28 जुलाई को होने वाली बैठक में उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी, एसपी और आरजेडी को न्योता भेजा है। पढ़ें पूरी खबर
एक बार फिर समान नागरिक संहिता चर्चा में, लेफ्ट दलों के सांसदों को है विरोध
समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर अलग अलग नजरिया है। बीजेपी के मुताबिक देश के हर नागरिक के लिए समान नियम कानून होने चाहिए जो विकास में सहायक होगा। लेकिन विपक्ष का कहना है कि इसके जरिए संघ के एजेंडे को लागू किया जा रहा है जिसका पूरजोर विरोध है। पढ़ें पूरी खबर
वैक्सीन को लेकर आई Good News, सिंतबर से शुरू हो जाएगा 18 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण!
कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों की वैक्सीन को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। AIIMS, दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यडस कैडिला ने ट्रायल पूरा कर लिया है और उन्हें अब आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिलने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने से 18 साल से कम उम्र के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
CISCE ने जारी किए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी
CISCE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं में जहां लड़के और लड़कियों, दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.8 फीसदी रहा, वहीं 12वीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मार ली। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 0.2 फीसदी अधिक रहा। पिछले साल की तरह इस बार भी असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए मेधा सूची नहीं निकाली गई है। पढ़ें पूरी खबर
अगर समाजवादी पार्टी किसी मुसलमान को डिप्टी सीएम बनाए तो देंगे समर्थन, असदुद्दीन ओवैसी की शर्त
यूपी में मिशन 2022 के लिए राजनीतिक समीकरणों की रूपरेखा में सभी दल जुट गए हैं। सवाल असदुद्दीन ओवैसी की भूमिका पर है। ओवैसी की पार्टी ओमप्रकाश राजभर के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है लेकिन उन्हें वोटकटवा के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के सामने एक शर्त रखी है। पढ़ें पूरी खबर
अच्छा हुआ वो सेंटर बंद था, फिर बदली किस्मत और मीराबाई चानू ने ओलंपिक मेडल जीतकर रच दिया इतिहास
टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अकसमात वेटलिफ्टर बनने से लेकर ओलंपिक मेडलिस्ट बनने का सफर तय किया है। मणिपुर की रहने वाली 26 वर्षीया मीराबाई ने भारोत्तोलन में 202 किलो के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में चीन की होउ जिहुई ने 210 किलो के साथ गोल्ड जीता। पढ़ें पूरी खबर
Raj Kundra केस में विदेशी लिंक, पुलिस का खुलासा- 'वो और बहनोई हैं इंटरनेशनल पोर्न फिल्म रैकेट के मास्टरमाइंड'
राज कुंद्रा की कथित पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी के बाद सबकी निगाहें शिल्पा शेट्टी के परिवार पर टिकी हुई हैं। शिल्पा ने पति की गिरफ्तारी के बाद अपना बयान दर्ज कराया है और राज कुंद्रा को निर्दोष बताया है। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि राज कुंद्रा मामले में विदेशी लिंक भी है। पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा और उसका बहनोई प्रदीप बख्शी एक अंतरराष्ट्रीय पोर्न फिल्म रैकेट के कथित मास्टरमाइंड हैं। पढ़ें पूरी खबर