लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 24 मई: 40 दिन के बाद अब तक के सबसे कम मामले दर्ज, 'तौकते' के बाद अब 'यास' का खतरा

Updated May 24, 2021 | 19:02 IST

Hindi Samachar, News, 24 मई:  भारत दो सप्‍ताह के भीतर दो बड़े चक्रवाती तूफान का भी सामना कर रहा है वहीं पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ करेंगे भारत में 'स्पूतनिक-वी वैक्सीन' का प्रोडक्शन,पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Loading ...
24 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, 40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं।चक्रवाती तूफान 'तौकते' के बाद अब 'यास' का खतरा, बड़ी तबाही की आशंका जताई जा रही है, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'यास' की स्थिति बन रही है वहीं पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ करेंगे भारत में 'स्पूतनिक-वी वैक्सीन' का उत्पादन, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 24 मई) के प्रमुख समाचार :-

Corona Crisis Updates:स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-40 दिन के बाद अब तक के सबसे कम मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-

Tauktae vs yaas: 'तौकते' के बाद अब 'यास' का खतरा, बड़ी तबाही की आशंका

 कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है भारत दो सप्‍ताह के भीतर दो बड़े चक्रवाती तूफान का भी सामना कर रहा है। अभी बीते सप्‍ताह ही अरब सागर में चक्रवात 'तौकते' के कारण भारत के तटवर्ती शहरों में भारी तबाही हुई और अब बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'यास' की स्थिति बन रही है। पढ़ें पूरी खबर-

Sputnik V:पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ करेंगे भारत में 'स्पूतनिक-वी वैक्सीन' का उत्पादन

देश में कोरोना महामारी के संकट के बीच सभी की उम्मीदें वैक्सीनेशन पर टिकी हैं और सरकार की पुरजोर कोशिश है कि सभी का वैक्सीनेशन हो इसके लिए पहले 45 प्लस वालों के अलावा अब 18 प्लस वालों के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-

Wuhan Lab:फिर चर्चा में आया चीन का वुहान लैब, शोधकर्ताओं को लेकर नया खुलासा 

दुनिया में कोरना संक्रमण के फैलाव पर चीन भले ही खुद को कितना भी पाक-साफ बताने की कोशिश करे लेकिन इस महामारी के फैलाव की कड़ियां कहीं न कहीं उसके वुहान स्थित प्रयोगशाला से जुड़ जाती हैं। एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कोरोना संक्रमण के फैलाव पर वुहान विरालजी संस्थान की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर-

इस देश के क्रिकेट कप्तान को मिलती है सबसे अधिक सैलरी, जानिए कोहली को कितने पैसे मिलते हैं

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच कॉन्ट्रॉक्ट को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है। बोर्ड श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की सैलरी में कटौती करना चाहता है, लेकिन प्लेयर्स अड़ गए हैं। खिलाड़ियों ने खुलकर नाराजगी का इजाहर किया है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से साफ इनकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

जब करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को कहा- 'आप हैं देश की बहू', वायरल हुआ ये वीडियो

करण जौहर और अनुष्का शर्मा फिल्म  इंडस्ट्री के काफी अच्छे दोस्त हैं। अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली से शादी की थी। हालांकि, शादी से पहले तक अनुष्का ने विराट से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। वहीं, अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर ने अनुष्का शर्मा को देश की बहू कहा था। पढ़ें पूरी खबर-

कुदरत का 'करिश्मा' देख रोमांचित हुए लोग, बेंगलुरु के आसमान में दिखा अनूठा 'प्रभा मंडल' 

कोरोना महामारी के संकट दौर में वास्तविक जगत से लेकर आभासी दुनिया तक निराशाजनक खबरों एवं परेशान करने वाली बातों एवं घटनाओं की बहुलता है। चुनौतीपूर्ण समय में मन को छू लेने वाली और रचनात्मक चीजें देखना सभी को अच्छा लगता है। बेंगलुरु में सोमवार सुबह प्रकृति की एक ऐसी ही निराली छटा देखने को मिली। पढ़ें पूरी खबर-

नहीं जी सके साथ जो जमाने से हो गए जुदा, अगले जन्म में मिलने का वादा 

दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, शादी करना चाहते थे। दोनों ने अपने भविष्य को लेकर कई सपने संजोए थे, लेकिन बीच में चचेरे भाई बहन का रिश्ता बाधा बन रहा था। जब दोनों को लगा कि इस रिश्ते को परिवार और समाज की मंजूरी कभी नहीं मिलेगी तो दोनों ने अगले जन्‍म में मिलने का वादा किया..पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।