लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 25 जुलाई: हिमाचल में बड़ा हादसा, पीएम मोदी के मन की बात, ओलंपिक 2020, पढ़ें अहम खबरें

Updated Jul 25, 2021 | 19:30 IST

Hindi Samachar, News, 25 जुलाई: हिमाचल प्रदेश में भूस्‍खलन की घटना में 9 लोगों की जान चली गई। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। यहां पढ़ें की अहम खबरें:

Loading ...
25 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 25 July in Hindi: हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर में भूस्‍खलन बाद चट्टान गिर गई, जिससे पुल ढह गया। यहां भूस्‍खलन की घटना में नौ पर्यटकों की मौत हो गई। महाराष्‍ट्र में भारी बारिश के बाद बाढ़ व भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्‍या 100 से अधिक हो गई है। प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 'गोल्ड' जीता है, वहीं एमसी मैरीकॉम ने ओलंपिक में पदक की आस जगाई है। यहां पढ़ें आज (रविवार, 25 जुलाई) दिनभर की अहम खबरें:

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन के बाद गिरी चट्टान, ढह गया पुल, 9 की मौत, VIDEO

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां भूस्खलन के कारण चट्टानें नीचे की ओर लुढ़क गई, जिसके परिणामस्वरूप पुल ढह गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना में बटसेरी पुल ढह गया। मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है। पढ़ें पूरी खबर

भारी बारिश ने महाराष्ट्र में मचाई तबाही, 112 की मौत और 99 लोग लापता, सांगली में भीषण बाढ़

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बारिश और बाढ़ की वजह से 112 लोगों की मौत हो गई है जबकि 99 लोग अभी भी लापता हैं। राहत एवं पुनर्वास विभाग ने बताया कि कुल 53 लोग घायल हुए थे और 3,221 जानवरों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Mann Ki Baat Updates: भारत मां के बेटे-बेटियों के परोपकारिक प्रयासों की बातें, यही तो 'मन की बात' है: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया।पीएम मोदी ऐसे समय में देश को अपने इस कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया जब एक तरफ देश कोरोना महामरी से लड़ रहा है और दूसरी तरफ देश के हिस्से बाढ़ की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ओलंपिक का जिक्र किया साथ ही आजादी के 75वें अमृत महोत्सव का भी जिक्र किया। पढ़ें पूरी खबर

प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता 'गोल्ड मेडल'

वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप ((World Cadet Wrestling) में भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी है भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हंगरी में आयोजित इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 73 किलोग्राम भारवर्ग गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पढ़ें पूरी खबर

'ना आंख झुका कर बात करेंगे, ना आंख उठाकर, हम आंख मिला कर बात करेंगे', जानिए सिंधिया के ट्वीट के मायने

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से भोपाल में ई- चिंतन शिविर में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि वो इन्हें आम जनता तक पहुंचाएं। इसके बाद कार्यक्रम की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए सिंधिया ने जिला ई- चिंतन सत्र में विदेश नीति तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। पढ़ें पूरी खबर

सुरक्षा बलों की कार्रवाई से टूटी आतंकियों की कमर, हथियार पहुंचाने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहा पाकिस्‍तान

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा कि भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए गिराया गया आईईडी जम्मू क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले बाजार में विस्फोट करने के लिए था और यह दिखाता है कि पाकिस्तान फरवरी में हुए संघर्षविराम समझौते के बावजूद विभिन्न आतंकी समूहों तक अपनी आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Olympics 2021: मैरीकॉम ने जगाई पदक की आस, जीत से आगाज के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

भारत की स्टार मुक्केबाज एम. सी. मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार आगाज किया है। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को होगी, पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और इस टीम के बीच होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को होगी। निलंबित आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा। अपडेट से संकेत मिला है कि कार्यक्रम में बदलाव किया गया है क्‍योंकि मुंबई और चेन्‍नई की दूसरी भिड़ंत 47वें मैच में होना थी। पढ़ें पूरी खबर

Raj Kundra Pornography Case: बड़ी सफलता! राज कुंद्रा के 4 कर्मचारी सरकारी गवाह बनने को तैयार

पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की दिक्कतें दिन-ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के अपने चार कर्मचारी अब सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं, सरकारी गवाब बनकर वह पोर्नोग्राफी के इस गंधे धंधे की पर्दाफाश करने में पुलिस की मदद करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।