Hindi Samachar of 30 August: भारत की अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,909 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,37,939 हो गई। वहीं, लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में मौजूदा घटनाक्रम ने सुरक्षा के नए सवाल खड़े कर दिए हैं और केंद्र सरकार सतर्क तथा किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है। यहां पढ़ें आज (सोमवार, 30 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें : -
भारत ने जीता पैरालंपिक में पहला गोल्ड, अवनि लेखरा ने शूटिंग में दिलाई स्वर्णिम सफलता
टोक्यो पैरालिंपिक के 10 मीटर एयर राइफल में भारत की अवनि लेखारा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पहले उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में सातवां स्थान हासिल किया था। पढ़ें पूरी खबर
टोक्यो पैरालंपिक: सुमित अंतिल ने भाला फेंक में किया कमाल, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल ने सोमवार को गोल्ड पर कब्जा जमाया। वह पुरुषों की भालाफेंक एफ64 स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ पहले स्थान पर रहे। सुमित ने फाइनल में 68.55 मीटर के थ्रो के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। पढ़ें पूरी खबर
जन्माष्टमी पर इस मंदिर में रात 12 बजे दी जाती है नर और मादा तोपों से 21 बार सलामी
भारत के वैभवशाली प्रधान तीर्थ स्थलों में वल्लभ संप्रदाय प्रधान पीठ राजसमंद जिले का नाथद्वारा अग्रणी है। यहां होने वाले उत्सवों में जन्माष्टमी ( Janmashtami 2021) और नंद महोत्सव का अलग अंदाज और महत्व है। नाथद्वारा शहर की संस्कृति पर ब्रज का प्रभाव है। पढ़ें पूरी खबर
किसानों के लिए SDM ने बोला था- सिर फूटा हुआ होना चाहिए, करनाल DM ने जताया खेद, फिर भी इस तरह किया बचाव
करनाल SDM आयुष सिन्हा के बयान पर बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और करनाल DM ने उनके बयान को गलत बताया है, लेकिन साथ ही दोनों ने आयुष सिन्हा का बचाव भी किया है। पढ़ें पूरी खबर
अब गाड़ियों के लिए BH Series नंबर प्लेट, इनको मिलेगा फायदा
अगर आप की ट्रांसफर वाली जॉब है या फिर आपकों अपने बिजनेस के लिए कई राज्यों में रहना पड़ता है, तो अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों के लिए गाड़ियों के पंजीकरण की नई पहल की है। इसके तहत अपने वाहन को दूसरे राज्य में ले जाकर इस्तेमाल करने पर दोबारा पंजीकरण नहीं करना होगा। पढ़ें पूरी खबर
यूपी में मायावती को अखिलेश दे रहे हैं झटके पर झटका, बसपा लेगी बदला?
उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुकाबले समाजवादी पार्टी अपने को सबसे मजबूत विपक्षी दल साबित करने में लगी हुई है। पिछले एक साल में बसपा के कई नेता मायावती का साथ छोड़कर अखिलेश यादव के पास चले गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Kishwer Merchant ने अपने बच्चे के नाम लिखा ये इमोशल नोट, बताया अपनी प्रेगनेंसी का एहसास
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने अपने पति सुयश राय के साथ एक फैमिली फोटो पोस्ट कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी। अब एक्ट्रेस ने अपने बच्चे के नाम एक इमोशनल नोट शेयर किया है। पढ़ें पूरी खबर