Hindi News of 30 July in Hindi:, सीबीएसई ने 12वीं के नतीजों को घोषित कर दिया है। इस दफा अलग तरह से हुए मार्किंग सिस्टम में 99.37 फीसद छात्रों को कामयाबी मिली है। इसके साथ ही पी वी सिंधू बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इसके साथ ही हम देश और दुनिया की बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे। यहां पढ़ें आज (शुक्रवा, 30 जुलाई) दिनभर की अहम खबरें:
CBSE result 2021: इंतजार खत्म, CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास
सीबीएसई 12वीं के छात्रों का पास पर्सेंटेज 99.37 रहा। शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए पंजीकृत कुल 14,30,188 में से 13,04,561 छात्रों का मूल्यांकन हुआ, जिनमें से 12,96,318 परीक्षा पास हुए, जबकि 8,243 फेल हो गए। कुल 70,000 स्टूडेंट्स ऐसे रहे, जिन्होंने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया। ऐसे छात्रों का प्रतिशत 5.37 रहा। वहीं, लगभग 10 प्रतिशत छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले। केंद्रीय विद्यालय (KV) में जहां 100 फीसदी छात्र पास हुए, वहीं सरकारी स्कूलों में पासिंग पर्सेंटेज 99.72 रहा। पढ़ें पूरी खबर
नवनीत कालरा के रेस्तरां लाइसेंस रद्द, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी का है आरोप
दिल्ली में कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की कालाबाजारी के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उसके रेस्तरां 'खान चाचा' और 'टाउन हाल' का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द कर दिया गया है। कालरा के ये दोनों रेस्तरां दिल्ली के महंगे इलाके खान मार्केट में स्थित हैं। कालरा ने कोर्ट में अपने खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस और रेस्तरां के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश को चुनौती दी है। पढ़ें पूरी खबर
Pegasus मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Snooping Case) की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। वरिष्ठ पत्रकार एन. राम ने इसे लेकर याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा । वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एन. राम की याचिका का भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष जिक्र करते हुए इस पर जल्द सुनवाई की मांग की। पढ़ें पूरी खबर
Dhanbad Judge Death Case : जज की कथित हत्या मामले का SC ने लिया संज्ञान, सुरक्षा पर की अहम टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ADJ) की कथित हत्या मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अगुवाई वाली पीठ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को कहा कि उसके पास कोर्ट में और कोर्ट के बाहर वकीलों एवं न्यायिक अधिकारियों पर कथित हमले के कई मामले आए हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह देश में न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा पर खतरे को दूर करना चाहती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुरुवार को भी यह मामला उठा था। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट कर रहा है, ऐसे में वह अभी दखल नहीं दे सकता। पढ़ें पूरी खबर
'हथियार लेकर घूम रहे मिजोरम के नागरिक, वहां कोई गया तो सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी नहीं'
असम-मिजोरम (Assam Mizoram Border Row)के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। स्थिति की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि असम सरकार ने अपने नागरिकों की मिजोरम यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। देश में अपने तरह का यह पहला मामला है जहां एक राज्य ने दूसरे प्रदेश की यात्रा पर सुरक्षा एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। इस बीच, कचार के गार्जियन मंत्री अशोख सिंघल ने मिजोरम पर उकसाने वाला बयान देने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री, जापान की अकाने यामागुची को हराया
भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने शुक्रवार को महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जापान की यामागुची को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधू ने जापानी शटलर को 21-13, 22-20 के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट की शुरूआत थोड़ी डगमगाई हुई सी थी, लेकिन जल्द ही सिंधू ने लय हासिल की और पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे गेम में सिंधू के सामने यामागुची संघर्षरत दिखी। भारतीय महिला शटलर ने 14-8 की बढ़त बना रखी थी। हालांकि, जापानी शटलर ने जारदार वापसी की और दो गेम प्वाइंट्स के साथ स्कोर 20-18 कर लिया। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस सोर्स पर आधारित न्यूज रिपोर्ट को मानहानि से नहीं जोड़ सकते, शिल्पा शेट्टी को अदालत की खरी खरी
पोर्न कंटेट केस में पुलिसिया कार्रवाई के संबंध में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुद्रा हिरासत में हैं। उनके बारे में अलग अलग तरह की खबरें आती हैं जिसमें पुलिस सोर्स का जिक्र होता है। लेकिन राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा सेट्टी को लगता है कि यह मानहानि का केस है, इस संबंध में उन्होंने बांबे हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी और सुनवाई के दौरान अदालत ने साफ कर दिया कि अगर कोई खबर पुलिस स्रोत पर आधारित है तो उसे मानहानि के दायरे में नहीं रखा जा सकता है। अदालत ने शिल्पा शेट्टी के वकील से कहा कि वो जो कुछ चाह रही है उसका असर प्रेस की स्वतंत्रता पर होगा। क्या आप सोचे हैं कि अब अदालत इस काम के लिए बैठे और चेक करे हर एक स्टोरी के लिए मीडिया हाउस किन स्रोतों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर