लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 31 जुलाई: 1 अगस्त को लॉन्च होगा टाइम्स नाउ नवभारत, सिंधू का स्वर्ण पदक का सपना टूटा

Updated Jul 31, 2021 | 19:12 IST

Hindi Samachar, News, 31 जुलाई: टाइम्स नेटवर्क का हिन्दी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' कल यानी 1 अगस्त को लॉन्च हो रहा है। वहीं पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, पढ़ें अहम खबरें।

Loading ...
31 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 31 July in Hindi: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकी सहित जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू का टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है और संसद सदस्य के पद से भी इस्तीफा देंगे। यहां पढ़ें आज (शनिवार, 31 जुलाई) दिनभर की अहम खबरें:

J&K: पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं में शामिल था मुठभेड़ में मारा गया जैश आतंकी, मसूद अजहर से है करीबी रिश्‍ता

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आज मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, जिनमें से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्‍मद के टॉप कमांडर के तौर पर की गई है। उसका नाम पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं में भी है। पढ़ें पूरी खबर

'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत', देखिये बदलती तस्‍वीर 1 अगस्त, सुबह 10 बजे से Times Now Navbharat पर

टाइम्‍स नेटवर्क का हिंदी न्‍यूज चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' 1 अगस्त को लॉन्च हो रहा है। सुबह 10 बजे से यह दर्शकों के बीच होगा। 'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत' के जज्बे के साथ यह बदलते और उभरते भारत की आवाज बनेगा। पढ़ें पूरी खबर

दुनिया की नंबर-1 से हारी पीवी सिंधू, अब भी है ओलंपिक मेडल जीतने का मौका

भारत की पीवी सिंधू दुनिया की नंबर-1 ताईवान की ताई जू यिंग की बाधा को पार नहीं कर पाईं। सिंधू बैडमिंटन में महिला सिगंल्‍स के सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हारी। पढ़ें पूरी खबर

अब सक्रिय राजनीति से दूर हुए बाबुल सुप्रियो, फेसबुक पर पोस्ट के जरिए बताई वजह

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे और आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर अपने विचार भी व्यक्त किए। पढ़ें पूरी खबर

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, upresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्‍ट (शनिवार, 31 जुलाई) जारी कर दिए गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए यूपी बोर्ड का रिजल्‍ट उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरसीपी सिंह की लेंगे जगह

जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सांसद ललन सिंह को पार्टी अध्यक्ष चुना गया है। वह आरसीपी सिंह की जगह लेंगे। केंद्र सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह ने अपना पद छोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Shershah, Bhuj the Pride of India, बिग बॉस 15, अगस्त में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगस्त के महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, शेरशाह रिलीज हो रही है। जानिए अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज... पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।