लाइव टीवी

Hindi Samachar,News,4 मई: कोरोना का खौफ अब नहीं होंगे IPL के मैच, यूपी पंचायत चुनाव नतीजे आए सामने

Updated May 04, 2021 | 20:25 IST

Hindi Samachar,News,4 मई:  यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं वहीं अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट की सलाह है कि भारत पूर्ण लॉकडाउन, सेना की मदद से कोरोना पर काबू पा सकता है, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Loading ...
4 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली :नई दिल्‍ली : देश में कोरोना संकट और उसके प्रकोप को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर  बीजेपी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, राज्यपाल को पीएम मोदी फोन किया है  इसके अलावा यूपी में पंचायत मतगणना परिणाम घोषित हो गए हैं जिसके मुताबिक अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में बीजेपी का रंग फीका पड़ता दिखाई दिया है, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 4 मई) के प्रमुख समाचार :-

UP Panchayat Election Result:पंचायत मतगणना परिणाम घोषित,अयोध्या,वाराणसी और मथुरा में बीजेपी का रंग पड़ा फीका

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं यह चुनाव बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस के लिए भी खासा अहम माना जा रहा था, जिला पंचायत के नतीजों में बीजेपी को समाजवादी पार्टी से कड़ी टक्कर मिली। पढ़ें पूरी खबर-

पूर्ण लॉकडाउन, सेना की मदद से कोरोना पर काबू पा सकता है भारत, अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट की सलाह

अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने भारत में कोरोना की स्थिति को 'अत्यंत खतरनाक' बताया है। उन्होंने भारत सरकार से सेना सहित अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल तत्काल फील्ड अस्पताल के निर्माण में करने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर-

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी, राज्यपाल को पीएम मोदी ने किया फोन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद राज्यभर में अनियंत्रित हिंसा की सीबीआई जांच के अनुरोध के साथ बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल सरकार को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया कि वह सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल करके बताए कि उसने हिंसा में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं।  पढ़ें पूरी खबर-

27 साल पुराने रिश्ते से बाहर आए बिल गेट्स और मेलिंडा, कहा- अब और नहीं निभा सकते साथ

अरबपति समाजसेवी और माइक्रोसॉफ्ट  के सह-संस्थापक बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने तलाक की घोषणा करते हुए अपनी 27 साल की शादी को तोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारा अब यही मानना है कि 'अब हम एक दंपति के रूप में साथ नहीं रह सकते है लेकिन अपनी संस्था में हम साथ काम करते रहेंगे।' पढ़ें पूरी खबर-

IPL Suspended:कोरोना का खौफ, अब नहीं होंगे IPL के मैच, BCCI का बड़ा फैसला

देश में कोरोना संकट और उसके प्रकोप को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर-

विवादित ट्वीट करना कंगना रनौत को पड़ा भारी, ट्विटर ने सस्पेंड किया अकाउंट

सोशल मीडिया पर अपने विवादित ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर ने ये कार्रवाई कंगना के विवादास्पद ट्वीट्स के बाद की है। कंगना ने बंगाल हिंसा पर विवादस्पद ट्वीट किया था। पढ़ें पूरी खबर-

रस्म अधूरी छोड़ मंडप से भागी दुल्हन, जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद दुल्हे को पहनाई वरमाला 

रामपुर में एक दुल्हन की शादी की रस्में चल रही थीं और वह दुल्हे को वरमाला पहनाने वाली थी कि इसी बीच उसके चुनाव जीतने की खबर आ गई। चुनाव जीतने की खबर पाकर दुल्हन खुद को रोक नहीं पाई और दुल्हे को वरमाला पहनाने से पहले मतगणना केंद्र के लिए रवाना हो गई। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।