Hindi News of 9 july in Hindi: कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में कारगर दवाओं की तलाश के बीच मोलनूपिरावीर को लेकर उम्मीद जगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से दुबई के बीच फ्लाइट 15 जुलाई से शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट का पता चला है। रूस अंतरिक्ष में पहली बार फिल्म की शूटिंग करने जा रहा है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 9 जुलाई) के प्रमुख समाचार :
कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर है Molnupiravir! हेटेरो लैब ने मांगी आपात इस्तेमाल की इजाजत
भारत के हेटेरो लैब ने शुक्रवार को कहा कि उसने मर्क की कोविड-19 दवा मोलनूपिरावीर के आपात इस्तेमाल की इजाजत स्थानीय नियामक से मांगी है। लैब का कहना है कि इस दवा के लंबे समय तक चले परीक्षण में यह बात सामने आई है कि इसे लेने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम पड़ी और कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज जल्दी ठीक हुए। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली से दुबई की यात्रा जल्द, रिपोर्ट में दावा- 15 जुलाई से पहली उड़ान
भारत के कुछ शहरों से दुबई के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो सकती हैं। कुछ यात्रा वेबसाइटों पर बुकिंग फिर से शुरू हो गई है।भारत से दुबई और अबू धाबी के लिए उड़ानें क्रमशः 15 जुलाई और 21 जुलाई को फिर से खुलने की उम्मीद हैष, संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ अन्य देशों ने भारत के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। कोविड -19 की दूसरी लहर के बाद उड़ान रोकने का फैसला किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
डेल्टा के बाद अब UP में आया कप्पा वैरिएंट, संत कबीरनगर में मिला पहला मरीज
वरिया और गोरखपुर में डेल्टा प्लस स्ट्रेन के दो मामले पाए जाने के बाद अब संत कबीर नगर में एक मरीज कोविड-19 के कप्पा स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया है। 66 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। जीनोम अनुक्रमण अभ्यास के दौरान स्ट्रेन का पता चला था। उनका नमूना सीएसआईआर के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, नई दिल्ली को भेजा गया था, जिसने नमूने में कप्पा स्ट्रेन की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर
सरकार चाहे तो किसान आंदोलन को बातचीत से खत्म करा ले, या फिर लाठी-गोली से खत्म करा ले: राकेश टिकैत
नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान नेता इस बात पर अड़े हुए हैं कि तीनों कानून रद्द हों। इस बीच गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर किसान संगठनों से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के प्रावधानों के खिलाफ प्रदर्शन समाप्त करने और सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की। पढ़ें पूरी खबर
समंदर पर कब्जा जमाने की कवायद, एआई रोबोट पर काम कर रहा है चीन
समुद्र में खतरों को खत्म करने के लिए, चीन कथित तौर पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर काम कर रहा है जो पानी के नीचे छिप सकता है और बिना किसी मानवीय मार्गदर्शन के दुश्मन के जहाजों पर हमला कर सकता है।पिछले हफ्ते हार्बिन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुछ शोध पत्रों के मुताबिक, चीन ने एक दशक पहले मानव रहित पानी के नीचे वाहन (यूयूवी) विकसित किए थे। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका को फिर पछाड़ने की तैयारी में रूस, अंतरिक्ष में सबसे पहले रूस शूट करेगा फिल्म
अंतरिक्ष में पहले इंसान को भेजने के मामले में अमेरिका को पछाड़ चुका रूस अब एक बार फिर बाजी मारने की फिराक में है। रूस अंतरिक्ष में पहली फिल्म शूट करने की योजना बना रहा है और अगर इसमें उसे कामयाबी मिलती है तो यह रिकॉर्ड उसके नाम होगा। हालांकि अमेरिका की ओर से ऐसी घोषणा पहले की गई थी, लेकिन शूटिंग सबसे पहले शुरू किए जाने को लेकर रूस बाजी मारता नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
करीना कपूर और सैफ अली खान ने फाइनल किया छोटे बेटे का नाम, जानें क्या है तैमूर के भाई का नाम
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर और एक्टर सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम सामने आया गया है। करीना कपूर खान ने इस साल 21 फरवरी को छोटे बेटे को जन्म दिया था। जन्म के तीन महीने बाद तैमूर अली खान के भाई का नाम सामने आया है। सैफ अली खान और करीना कपूर के दूसरे बेटे के नाम का सबको इंतजार था। हालांकि तरह तरह के नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
इंग्लैंड की 'नई टीम' से पहले वनडे में शर्मनाक तरीके से हारा पाकिस्तान, फिर शाहिद अफरीदी का आया ट्वीट
इंग्लैंड की नई टीम ने पाकिस्तान को पहले वनडे में शर्मनाक शिकस्त झेलने पर मजबूर किया। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को महज 141 रन पर ऑलआउट किया और फिर 21.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर करके विशाल जीत दर्ज की। पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है। पढ़ें पूरी खबर