नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड रहे हैं और आज भी देश में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बिहार और दिल्ली सरकार ने सरकारी तथा निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अगले चरण का मतदान कल होना है। इसके अलावा प्रसिद्ध टी-20 लीग आईपीएल का आज शुभारंभ हो गया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 9 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
कांग्रेस को असम में 'खेला' होने की शंका! काउंटिंग से पहले ही सभी उम्मीदवारों को जयपुर किया शिफ्ट
असम में मतदान पूरा होने के बाद अब कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों की चिंता होने लगी है। पार्टी ने मतगणना होने से पहले ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को जयपुर शिफ्ट किया गया है जहां इन सभी को जयपुर के प्रसिद्ध फेयर माउंट होटल में ठहराया गया है। दरअसल कांग्रेस मतगणना के बाद किसी भी जोड़- तोड़ की राजनीति से बढ़ने के लिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठा रही है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना की बढ़ती मार के चलते केजरीवाल सरकार का अहम फैसला, अगले आदेश तक सभी स्कूल- कॉलेज बंद
केंद्र और राज्य सरकार के लगातार प्रयासों के बाद भी राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिगड़ते हालातों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है और राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी (प्राइवेट) स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले भी सरकार कई तरह की पाबंदियां लागू कर चुकी है जिसमें नाइट कर्फ्यू भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
'टीके का निर्यात बंद हो, सभी को लगे वैक्सीन', राहुल गांधी का PM मोदी को पत्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में जारी टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को पत्र लिखा। अपने पत्र में राहुल ने प्रधानमंत्री से कोरोना के टीके के निर्यात पर रोक लगाने और सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है। कोरोना के मामलों में आई तेजी का हवाला देते हुए वायनाड के सांसद ने कहा है कि सरकार को देश में अन्य टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी भी देनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
हताश हो गई है TMC, तीन चरणों में हम जीतेंगे 63-68 सीट : अमित शाह
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है और अब तक जो तीन चरण के मतदान हुए हैं, उसमें बीजेपी को 63-68 सीटें मिल सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर
MI vs RCB Live Score, IPL 2021: आरसीबी ने कसा शिकंजा, तीन ओवर का खेल हुआ पूरा
आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का आगाज हो गया है। सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में आमने-सामने हैं। मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि बैंगलोर की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
स्टेशनों में अचानक उमड़ी भीड़, तो क्या बंद होंगी ट्रेनें? रेलवे ने स्पष्ट की स्थिति, जानिए क्या कहा
देश में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे लेकर लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है और खासतौर पर प्रवासी मजदूरों के बीच में। बढ़ते संकट के बीच प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशनों की तरफ बढ़ने लगे हैं और लॉकडाउन की आशंका के बीच उन्हें संदेह है कि कहीं रेल सेवा फिर ना बंद हो जाए। ऐस में रेलवे ने स्थिति को स्पष्ट किया है और ट्रेने सेवाओं को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Rahul Vaidya की दुल्हनिया बनीं Disha Parmar, वायरल हुईं TV कपल की वेडिंग लुक वालीं फोटोज-वीडियोज
बिग बॉस 14 के रनर-अप राहुल वैद्य अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही राहुल अपने एक नए म्यूजिक वीडियो में गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ दिखाई देंगे। राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी के इस गाने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शूटिंग से कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें राहुल वैद्य दूल्हा बने तो दिशा परमार दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं। कपल वेडिंग आउटफिट में म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहा है। दोनों के दूल्हा-दुल्हन लुक ने फैन्स को उत्साहित बना दिया है। पढ़ें पूरी खबर