Hindi Samachar of 08 October: एयर इंडिया के मालिकाना हक के लिए बोली टाटा ग्रुप ने जीत ली है। इसे 68 साल बाद घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी शुरुआत 1932 में जेआरडी टाटा ने की थी। ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिली। अब उनके वकील को सत्र अदालत में याचिका देनी होगी। कश्मीर में शांति व सद्भाव को भंग करने के लिए पाकिस्तान की शह पर आतंकी संगठनों द्वारा 'हाइब्रिड टेररिस्ट्स' के इस्तेमाल की जानकारी सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दायर स्टैटस रिपोर्ट पर नाखुशी जाहिर की है। यहां पढ़ें (शुक्रवार, 08 अक्टूबर) दिनभर की अहम खबरें :
Tata Sons की हुई Air India, लगाई 18,000 करोड़ रुपये की बोली, दिसंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया
एयर इंडिया के मालिकाना हक को लेकर बोली टाटा संस ने जीत ली है। टाटा ग्रुप की ओर से Air India के लिए सबसे बड़ी 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगई गई। प्रक्रियाएं दिसंबर 2021 तक पूरी होंगी। इसे 68 साल बाद घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी शुरुआत 1932 में जेआरडी टाटा ने की थी, लेकिन बाद में यह सरकारी विमानन कंपनी बन गई थी। पढ़ें पूरी खबर
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है, इसके बाद वो फिलहाल ऑर्थर रोड जेल में ही रहेंगे,जज ने बेल अर्जी खारिज करते हुए कहा कि कारण बाद में बताएंगे। अब उनके वकील सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी देंगे , आर्यन के साथ ही मुनमुन और अरबाज की भी जमानत याचिका खारिज हुई है। पढ़ें पूरी खबर
कश्मीर में हत्याओं के लिए 'हाइब्रिड टेररिस्ट्स' का इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान, सरकारी सूत्रों का खुलासा
जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सद्भाव का माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन 'हाइब्रिड आतंकवादियों' का इस्तेमाल कर रहे हैं। शीर्ष सूत्रों के अनुसार, टार्गेटेड हत्याओं के लिए आतंकवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ये 'हाइब्रिड टेररिस्ट्स' सामान्य लोगों की तरह काम करते हैं। छोटे हथियारों से इस तरह की हत्याओं के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।' पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट का तल्ख तेवर, यूपी सरकार की जांच पर जतायी असन्तुष्टि
लखीमपुर हिंसा मामले में सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने जांच की प्रगति को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से नाराजगी जतायी, सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी सरकार को कानून के हिसाब से कार्रवाई करनी चाहिए थी। कोर्ट ने ये भी कहा कि ये 8 लोगों की नृशंस हत्या का मामला है। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान की एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बीच भीषण विस्फोट, 50 की मौत, कई घायल
उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में कई लोग हताहत हो गए। शुक्रवार की साप्ताहिक नमाज के दौरान कुंदुज प्रांत में एक शिया मस्जिद में यह विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जब नमाज अदा कर रहे थे तो उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी। इसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
रणजीत सिंह हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम दोषी करार, पंचकूला की स्पेशल सीबीआई अदालत का फैसला
रणजीत सिंह हत्या के एक केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत पांच लोगों को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया है। सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को किया जाएगा। 2002 में रंजीत सिंह की हत्या के लिए इन लोगों को नामजद किया गया था है। रणजीत सिंह की हत्या 10 जुलाई, 2002 को कर दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम में किए तीन बदलाव, दिग्गज की हुई वापसी
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व में घोषित अपनी 15 सदस्यीय टीम में तीन बदलाव किए हैं। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के साथ साथ फखर जमान, हैदर अली की टीम में वापसी हुई है। वहीं खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन और आजम खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Anupama को क्यों मिल रहा इतना प्यार, कैसे आ रही बंपर TRP? अनुज कपाड़िया बने Gaurav Khanna ने बताई वजह
नुपमा देश में सबसे चर्चित और पसंद किए जाने वाले टीवी शो में से एक है। इसमें रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा अभिनीत धारावाहिक हर हफ्ते चार्ट में शीर्ष पर रहता है। जब से अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना की एंट्री हुई है, अनुपमा की टीआरपी आसमान छू रही है। अनुपमा के कॉलेज फ्रेंड के रूप में अनुज की शुरूआत ने मेकर्स के पक्ष में काम किया है। पढ़ें पूरी खबर