Hindi Samachar 1 March: रूस के हमले के बीच यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के छात्र के पिता ज्ञानगौदर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारत के छात्रों से भारतीय दूतावास से किसी ने संपर्क नहीं किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने खारकीव शहर में एक सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल से हमला किया। उन्होंने इसे निर्विवाद आतंक करार दिया। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वायुसेना को मोर्चे पर जुट जाने को कहा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
Russia-Ukraine War News: कीव में कई ठिकानों पर हमला करने वाला है रूस, निवासियों से खुफिया इंफ्रास्ट्रक्चर से दूर जाने को कहा
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध छठवें दिन में पहुंच गया है। दोनों में सो कोई भी देश पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन के खारकीव में मारे गए नवीन के पिता से पीएम मोदी ने की बात, CM बोम्मई ने कहा- 2 और साथ थे, एक घायल हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से बात की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि क्षेत्र में गोलाबारी के कारण आज सुबह खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Kyiv : बड़े हमले की तैयारी में पुतिन, कीव की तरफ बढ़ रहा रूसी सेना का 64 किलोमीटर लंबा काफिला
यूक्रेन में युद्ध का आज छठवां दिन है। राजधानी कीव पर कब्जा करने की कोशिश रूस कर रहा है लेकिन उसे अभी सफलता नहीं मिली है। रिपोर्ट है कि रूस के बख्तरबंद वाहन और टैंक राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय नागरिकों का तेजी से एयरलिफ्ट कराएगी सरकार, 'ऑपरेशन गंगा' से जुड़ेंगे IAF के C-17 विमान
भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर
माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, जन्म से थी ये बीमारी
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्या नडेला और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला की मृत्यु हो गई है। 26 साल के जैन की मृत्यु सोमवार सुबह हुई थी। उनको जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी बीमारी थी। पढ़ें पूरी खबर
श्रेयस अय्यर ने बयां किया अपना दर्द, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी जाने को लेकर किया बड़ा खुलासा
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वह अपनी फॉर्म को इस महीने शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में भी बरकरार रखने की फिराक में होंगे। पढ़ें पूरी खबर
मंडे को भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने गाड़े झंडे, आलिया की फिल्म ने तोड़ा रणवीर का रिकॉर्ड
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। चौथे दिन यानि सोमवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। पढ़ें पूरी खबर