Hindi Samachar 1 September: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है। ताकि शिक्षकों और छात्रों की संख्या, पाठ्यक्रम और किसी भी गैर-सरकारी संगठन से इसकी संबद्धता जैसी जानकारी का पता लगाया जा सके। दिल्ली सरकार द्वारा आज, 1 सितंबर से पुरानी शराब नीति को वापस लाने के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में निजी शराब की दुकानें अतीत की बात हो जाएंगी वहीं दिल्ली सरकार द्वारा आज, 1 सितंबर से पुरानी शराब नीति को वापस लाने के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में निजी शराब की दुकानें अतीत की बात हो जाएंगी, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
हेमंत सोरेन दे सकते हैं इस्तीफा, राजभवन से मिलने का नहीं मिला समय !
झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। गवर्नर से मिलने के लिए उन्होंने समय मांगा था। लेकिन राजभवन से समय नहीं मिला। बता दें कि झामुमो के विधायक इस समय रायपुर में हैं। अटकलों के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दावा किया था कि शैतानी ताकतें उनकी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर-
जहां-जहां BJP की सरकार है, वहां विकास की रफ्तार तेज है, केरल के कोच्चि में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर हैं। उन्होंने कोच्चि में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहां जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास की रफ्तार बहुत तेज है। केंद्र सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने का काम कर है। पढ़ें पूरी खबर-
UP Madrasa: यह सर्वे नहीं, छोटा NRC है- CM योगी के फैसले पर बिफरे ओवैसी, आजादी की दिलाई याद
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है। ताकि शिक्षकों और छात्रों की संख्या, पाठ्यक्रम और किसी भी गैर-सरकारी संगठन से इसकी संबद्धता जैसी जानकारी का पता लगाया जा सके। पढ़ें पूरी खबर-
Delhi Excise Policy: दिल्ली में पुरानी एक्साइज पॉलिसी लागू, जानें- नई पॉलिसी से कितना है अंतर
दिल्ली सरकार द्वारा आज, 1 सितंबर से पुरानी शराब नीति को वापस लाने के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में निजी शराब की दुकानें अतीत की बात हो जाएंगी क्योंकि अब उनकी जगह 300 से अधिक सरकारी वेंडर हो जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-
मूडीज ने घटाया भारत के GDP ग्रोथ का अनुमान, कहा- 7.7 फीसदी रह सकती है विकास दर
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने साल 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (GDP growth) का अनुमान कम कर दिया है। मूडीज ने इसे कम करके 7.7 फीसदी कर दिया है। लगातार बढ़ती ब्याज दरें और असमान मानसून का हवाला देते हुए मूडीज वृद्धि दर को घटाया है। पढ़ें पूरी खबर-
50 हसीनाएं, होटल का रूम और मेकअप किट...भारतीय सेना के जवानों को फंसाने की तैयारी में पाक, ISI ने बुना जाल!
पाकिस्तान भले ही भूखमरी की हालत पर पहुंच गया हो, कर्ज इतना हो गया है कि उसे चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं, फिर भी भारत के खिलाफ साजिशें रचने से वो बाज नहीं आ रहा है। अब खबर है कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई ने लड़कियों की एक खेप तैयार की है, जो भारतीय सेना के जवानों को फंसाने का काम करेगी। पढ़ें पूरी खबर-
Brahmastra: ब्रह्मास्त्र में हनुमानजी जैसा होगा शाहरुख खान का किरदार? आठ दिन बाद खुलेगा वानरास्त्र का रहस्य
फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। फिल्म नौ सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जहां लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म में शाहरुख खान का एक स्पेशल कैमियो रोल होने वाला है। फिल्म से शाहरुख खान की कुछ फोटोज लीक हुई थी। पढ़ें पूरी खबर-
विराट कोहली ने जीत के बाद किया कुछ ऐसा, सूर्यकुमार यादव बोले- दिल छू लिया
एशिया कप 2022 में बुधवार को सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 66 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबको दंग कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। उनकी इस पारी में 6 चौके और उतने ही छक्के भी शामिल रहे। इस दौरान विराट कोहली ने भी 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। भारत ने 193 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए 40 रन से जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर-