Hindi Samachar of 11 December: 379 दिन के बाद किसान अपने घरों की तरफ चल पड़े और एक साल से अधिक साल से चल रहा धरना पूरी तरह खत्म हो गया तो यूपी के बलरामपुर में पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधा। इन सबके बीच चॉपर क्रैश केस में आईएएफ के 4 और सेना के दो और शहीदों के पार्थिव शरीर की सकारात्मक पहचान हुई। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर ( शनिवार, 11 दिसंबर) की अहम खबरें-
आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने के बाद किसानों की घर वापसी शुरू, दिल्ली की सीमाओं से हटे तंबू
दिल्ली के गाजीपुर, सिंघू और टिकरी बॉर्डर सहित देश की तमाम सीमाओं से अब किसानों के टेंट हटने लगे हैं और किसानों ने सड़कों को खाली कर घर जाना शुरू कर दिया है पढ़ें पूरी खबर
Saryu Nahar Project : अखिलेश पर PM मोदी का तंज, 'कुछ लोगों की आदत फीता काटने की होती है'
इस मौके पर बलरामपुर में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को पहले से ज्यादा ताकतवर और समृद्ध बनाएंगे। पीएम ने कहा कि देश पीड़ा में होने के बावजूद भारत रुकेगा नहीं। हमारी न गति रुकेगी और न ही विकास रुकेगा। पढ़ें पूरी खबर
आईएएफ के 4, सेना के 2 जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हुई, राजकीय सम्मान से होगी अंतिम विदाई
बुधवार को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज में एक लेक्चर देने के लिए सीडीएस रावत ने सुलूर से उड़ान भरी थी लेकिन कुन्नूर के पास उनका चॉपर क्रैश हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की जान गई। पढ़ें पूरी खबर
विश्वविद्यालय के नियमों में करें संशोधन खुद बन जाएं चांसलर, सीएम पी विजयन पर केरल के गवर्नर भड़के
केरल के विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों के मामले में विवाद उठ खड़ा हुआ है। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सीएम पी विजयन को नियमों में संशोधन कर खुद चांसलर बन जाना चाहिए और उसके बाद अपने हिसाब से वो नियुक्तियां करें। पढ़ें पूरी खबर
स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए अहम खबर, आज रात SBI की कई सर्विसेज पर लगेगा ब्रेक, निपटा लें जरूरी काम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए काफी अहम खबर है कि आज 11 दिसंबर यानी शनिवार को SBI कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कुछ घंटे नहीं कर पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
क्रिकेट के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी, पेंशन से होता था गुजारा, कड़े संघर्ष के बाद अंडर-19 के कप्तान बने यश धूल
यश धुल अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। एशिया कप 23 दिसंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
Salman Khan के करीबी जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं Sonakshi Sinha! बर्थडे पर सोशल मीडिया पर जाहिर किया प्यार
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले काफी वक्त से एक दूसरे के करीब हैं। जहीर के बर्थडे पर सोनाक्षी ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें माना जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। पढ़ें पूरी खबर