Hindi Samachar 11 February: हिजाब विवाद का मसला शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, जहां शीर्ष अदालत ने इस मामले में तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई 'उचित समय' पर की जाएगी। क्रिप्टो करेंसी पर सरकार के रुख को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने स्थिति स्पष्ट की है। पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी घुसपैठ का एक और वीडियो सामने आया है। जाने-माने फिल्म निर्देशक और एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन हो गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
Hijab Row: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां शीर्ष अदालत ने इस मामले की तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि उसकी नजर कर्नाटक हाई कोर्ट की सुनवाई पर है। शीर्ष अदालत ने कहा कि जब हाईकोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आया तो इसे चुनौती कैसे दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
चीन की चाल एक बार फिर उजागर, लद्दाख में पीएलए घुसपैठ का एक और वीडियो आया सामने
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे गतिरोध के बीच और ऐसे समय में जब क्वाड मंत्री मेलबर्न में बैठक कर रहे हैं। लद्दाख में पीएलए घुसपैठ का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो को 28 जनवरी को एक ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के सदस्य ने एक ट्वीट में शेयर किया था। पढ़ें पूरी खबर
'परिवारवादियों की नाव डूब गई है, EVM पर दोष देना शुरू कर दिया है', विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
त्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'परिवारवादी' लोगों ने महसूस किया है कि उनकी नाव डूब गई है और इसलिए उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
क्या क्रिप्टो पर टैक्स लगाने से इसे मिल गई है कानूनी मान्यता? जानें वित्ती मंत्री ने क्या कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किप्टोकरेंसी की मान्यता को लेकर सरकार का पक्ष स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, 'मैं इस समय इसे (क्रिप्टो करेंसी) वैध बनाने या पाबंदी लगाने नहीं जा रही हूं। प्रतिबंध लगेगा या नहीं, इस बारे में निर्णय जारी विचार-विमर्श से निकलने वाले निष्कर्ष के आधार पर किया जाएगा।' पढ़ें पूरी खबर
'इस बार तुरंत लेंगे एक्शन', गोवा में राहुल गांधी के बयान के क्या हैं मायने? क्या कांग्रेस ने ले लिया 2017 से सबक?
गोवा में राहुल गांधी ने कहा कि इस बार सरकार गठन के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे। उनके इस बयान को 2017 की कांग्रेस की उस विफलता से जोड़कर देखा जा रहा है, जब सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बाद भी कांग्रेस यहां सरकार नहीं बना पाई थी। पढ़ें पूरी खबर
इमरान खान ने अपनी बेबसी को किया बयां, 'नया पाकिस्तान बनाने में रहा नाकाम'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया है कि सत्ता में आने के समय उन्होंने जिस देश का वादा किया था, उसमें वह बदलाव नहीं ला सके। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में हम क्रांतिकारी कदमों के माध्यम से तुरंत बदलाव लाना चाहते थे, लेकिन बाद में महसूस किया कि हमारी प्रणाली सदमे को सहन करने में असमर्थ थी।' पढ़ें पूरी खबर
फिल्म निर्देशक रवि टंडन ने दुनिया को कहा अलविदा, बेटी रवीना टंडन ने लिखा ऐसा नोट कि फैंस भी हो गए इमोशनल
जाने-माने फिल्म निर्देशक रवि टंडन जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। रवि टंडन की बेटी रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पिता की कुछ तस्वीरें शेयर की जिन्हें देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है। रवि टंडन ने 87 साल की उम्र में आज यानी 11 फरवरी को दोपहर में अपनी आखिरी सांस ली। पढ़ें पूरी खबर
IPL Auction में इन 3 विकेटकीपर्स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी कड़ी जंग
आईपीएल 2022 नीलामी में इन 3 विकेटकीपर्स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है। तीनों ही विकेटकीपर्स पहले भी आईपीएल में कर चुके हैं धमाका। आईपीएल 2022 नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। पढ़ें पूरी खबर