Hindi Samachar 11 June: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी साल अप्रैल महीने में संसद के उच्च सदन में 100 के आंकड़े पर पहुंचने वाली भाजपा के सदस्यों की संख्या राज्यसभा की 57 सीटों के लिए शुक्रवार को संपन्न हुए द्विवार्षिक चुनावों के बाद वर्तमान 95 से घटकर 91 पर आ गई। देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
कुलदीप बिश्नोई पर कांग्रेस का एक्शन, पार्टी के सभी पदों से हटाया, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सोनिया गांधी ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए क्रॉस वोटिंग की थी। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर
रांची हिंसा में फंसे बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने बताई आंखों देखी, 'धीरे-धीरे भीड़ मेरी गाड़ी के पीछे इकट्ठा होती गई फिर...'
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और निष्कासित बीजेपी नेता नवीन जिंदल की कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में झारखंड की राजधानी रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी फंस गए थे। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत ने आंखों देखा हाल बताया। पढ़ें पूरी खबर
नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की उठी मांग, JDU सांसद ने गिनाए बिहार CM के गुण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की मांग उठी है। जेडीयू सांसद आलोक कुमार सुमन ने नीतीश कुमार को NDA का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए राष्ट्रपति पद के लिए सीएम नीतीश कुमार को चुनता है, तो हम इसे पसंद करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड के करीबी पर योगी सरकार का एक्शन, बुलडोजर से गिराई गई अवैध बिल्डिंग
यूपी के कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी के करीबी के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने स्वरूप नगर इलाके में हयात के करीबी मोहम्मद इश्तियाक की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, नुपुर शर्मा पर बनाया था विवादित वीडियो, माफी भी मांगी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, उसने नुपुर शर्मा को लेकर एक विवादित वीडियो बनाया था। हालांकि बाद में उसने वीडियो हटा दिया और माफी भी मांगी। पढ़ें पूरी खबर
दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जाए या नहीं? रिकी पोंटिंग ने साफ-साफ लफ्जों में बताया
टी20 विश्व कप 2022 के आगाज में अभी कई महीने बाकी हैं लेकिन खिलाड़ियों के संभावित सेलेक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे ही एक खिलाड़ी दिनेश कार्तिक हैं, जिन्हें बतौर फिनिशर भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने की हिमायत में कई दिग्गज अपनी सकारात्मक राय जाहिर कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
इस खतरनाक वायरस से जूझ रहे हैं सिंगर जस्टिन बीबर, आधा चेहरा हो गया पैरालिसिस
पॉपुलर इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है। जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी के शिकार हो गए हैं। इस बीमारी के कारण उनका आधा चेहरा पैरालिसिस हो गया है। पॉप सिंगर ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए खुद फैंस के साथ ये खबर शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर