Hindi Samachar 12 August: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी पीएम पद की दावेदारी एवं उम्मीदवारी पर बयान दिया। मीडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा कि 'उनकी महात्वाकांक्षा पीएम बनने की नहीं है लेकिन उन्हें कई फोन कॉल्स आ रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट होना होगा, इसके लिए वह प्रयास करेंगे। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार एक महीने के भीतर सबसे अधिक सरकारी नौकरी देने वाला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि गरीबों और युवाओं के बंपर नौकरी देंगे। उधर पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव के एक वीडियो ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Nitish Kumar : 2024 के प्लान पर नीतीश बोले- PM पद की लालसा नहीं लेकिन मुझे आ रहे फोन कॉल्स
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी पीएम पद की दावेदारी एवं उम्मीदवारी पर बयान दिया। मीडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा कि 'उनकी महात्वाकांक्षा पीएम बनने की नहीं है लेकिन उन्हें कई फोन कॉल्स आ रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट होना होगा, इसके लिए वह प्रयास करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नीतीश ने कहा, 'हम विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं और मैं इस दिशा में सकारात्मक काम कर रहा हूं। मुझे कई फोन कॉल्स आ रहे हैं। मैं विपक्ष को एकजुट करूंगा लेकिन उसके पहले मुझे यहां काम करना है।' पत्रकारों ने नीतीश से पीएम पद की उम्मीदवारी के बारे में उनसे सवाल किया। इस सवाल के जवाब में बिहार के सीएम ने यह बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर
हम गरीबों, युवाओं को 1 महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे, तेजस्वी यादव बोले- सबसे अधिक सरकारी जॉब देने वाला राज्य होगा बिहार
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने वही किया जो देश को करने की जरूरत है। हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है। हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है। हमारे सीएम ने गरीबों और युवाओं का दर्द महसूस किया। हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे, यह कुछ इतना भव्य होगा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने महागठबंधन में अपने विश्वास पर भी प्रकाश डाला और कहा कि बीजेपी को विधानसभा में विपक्ष के रूप में घेर लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Inflation And IIP Data: महंगाई पर राहत,गिरकर 6.71 फीसदी पर आई, IIP में 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी
महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है। जुलाई के महीने में रिटेल महंगाई दर जून के 7.01 फीसदी के मुकाबले घटकर 6.71 फीसदी पर आ गई है। तीन महीने बाद रिटेल महंगाई दर 7 फीसदी के नीचे आई है। इसके पहले अप्रैल 2022 से महंगाई दर लगातार 7.0 फीसदी के ऊपर बनी हुई थी। जुलाई महीने में महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर है। इसी तरह औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर भी संतोषजनक खबर है। जून महीने में औद्योगिक उत्पादन 12.3 फीसदी की दर से बढ़ा है। हालांकि मई के 19.6 फीसदी के मुकाबले इसमें कमी आई है। इसके बावजूद राहत की बात यह है कि मई में बेस इफेक्ट की वजह से आईआईपी में ज्यादा तेजी दिखी थी। इसलिए जून में 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी संतोषजनक है। वहीं अगर जून 2021 से तुलना की जाय तो इस साल आईआईपी में 1.5 फीसदी की गिरावट है। जून 2021 में 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
Har Ghar Tiranga Campaign: हर घर तिरंगा अभियान को मिल रहे समर्थन से गदगद PM ने कही ये बात, कल से होगी शुरूआत
पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव के एक वीडियो ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है।' केंद्र सरकार पहले ही राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। पढ़ें पूरी खबर
Har ghar Tiranga Abhiyan: देश भक्ति एवं तिरंगे से सराबोर हुआ जम्मू-कश्मीर, महबूबा मुफ्ती को लोगों ने दिखाया आईना
जम्मू-कश्मीर में 'हर घर तिरंगा' अभियान की गूंज सुनाई पड़ रही है। घरों पर तिरंगा आन-बान-शान के साथ फहर रहा है। लोग इस अभियान को लेकर उत्साहित हैं और देशभक्ति के रंग में डूब गए हैं। कुलगाम, अनंतनाग, सोपोर हर जगह तिरंगे के रंग में लोग सराबोर नजर आ रहे हैं। डल झील में नावों पर तिरंगा गर्व के साथ लहरा रहा है। तो कहीं तिरंगे के साथ रैली निकाली जा रही है। जम्मू-कश्मीर में तिरंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर इतना जोश, उत्साह एवं उमंग पहले कभी नहीं देखा गया। जाहिर है कि घाटी की आबोहवा अब बदल चुकी है। आम लोग देश के साथ चलने और बढ़ने के लिए तैयार हैं। देशभक्ति एवं तिरंगे के प्रति सम्मान जम्मू-कश्मीर के उन नेताओं को जवाब है जो यह कहते हैं कि कश्मीर में तिरंगा थामने के लिए कोई हाथ नहीं मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली ने एशिया कप की तैयारियां की शुरू, इंस्टाग्राम के जरिये फैंस को दी जानकारी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आगामी एशिया कप 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीसीसीआई ने इस सप्ताह एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। विराट कोहली उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की। एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होगा और भारत अपने अभियान की शुरूआत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो विकेट के बीच दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने इसके साथ लिखा, 'अभ्यास सप्ताह में दौड़ते हुए।' बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आगामी एशिया कप में कोहली की कोशिश अपनी खोई हुई लय हासिल करने की होगी। पढ़ें पूरी खबर
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को लिया आड़े हाथ, ट्वीट कर लिखा- 'छोटू भैया मैं मुन्नी नहीं हूं...'
उर्वशी रौतेला और क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर वॉर तेज हो गई है। ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा कि कुछ की घंटों बाद सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गई। इस इंस्टा स्टोरी में हैशटैग मेरा पीछा छोड़ दो बहन और हैशटैग झूठ की भी हद होती है, लिखा गया था। अब इस कमेंट पर उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर ऋषभ को आड़े हाथ लिया है। बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गुरुवार (11 अगस्त) आधी रात को लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं, यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।' उर्वशी रौतेला ने हैशटैग रक्षाबंधन मुबारक हो और हैशटैग आरपी छोटू भैया भी लिखा है। उर्वशी रौतेला के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर