Hindi Samachar 13 April: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके अंडरवर्ल्ड गिरोह के खिलाफ एक मामले में धन शोधन रोधी कानून के तहत जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की कई संपत्तियां को कुर्क किया है। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में करौली जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बुधवार को करौली-दौसा सीमा पर रोक दिया । पुलिस द्वारा रोके जाने पर इन नेताओं ने गिरफ्तारी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुनर्गठित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) को वर्ष 2025-26 तक बढ़ाने की बुधवार को मंजूरी दे दी जिसपर 5,911 करोड़ रूपया खर्च होगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है, कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कांग्रेस को दिया जवाब
ठेकेदार संतोष पाटिल उडुपी के एक लॉज में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए। इस मौत मामले में कर्नाटक मंत्री केएस ईश्वरप्पा का नाम आ रहा है। उन्होंने कहा कि डेथ नोट झूठा प्रचार है मेरे मंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
JNU वीसी शांतिश्री धूलिपुडी ने कहा- जनता की इस धारणा को ठीक करना है कि हम टुकड़े-टुकड़े हैं, हम भी राष्ट्रवादी हैं
JNU हिंसा मामले पर वाइस चांसलर शांतिश्री धूलिपुडी ने कहा कि जो हुआ वो अच्छा नहीं हुआ, हिंसा की घटना दूर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच हो रही है। यहां छात्रों को इंटेलेक्चुअल होना चाहिए, इस बार फिजिकल हो गए, कैंपस में बहुत डेमोक्रेटिक माहौल है। पढ़ें पूरी खबर
भड़काऊ भाषण मामले में AIMIM विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी बरी, 2012 का है मामला, तब गए थे जेल
हैदराबाद में सांसद और विधायक के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को नफरत भरे भाषणों के मामलों में बरी कर दिया है। ओवैसी ने दिसंबर 2012 में निजामाबाद और निर्मल शहर में भाषण दिए थे। पढ़ें पूरी खबर
Karauli news: करौली सीमा पर बीजेपी कार्यकर्ता उग्र, हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया
करोली हिंसा में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में करौली की सीमा पर पहुंचे। लेकिन अब वो राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और स्थानीय सांसद के साथ हिरासत में हैं। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी को खूब पसंद आई UPI के लिए बनाई गई धुन, आप भी देखें 57 सेकेंड की ये वीडियो
देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन में जोरदार उछाल आया है। भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस की पैठ भी बढ़ रही है। 'इंडिया इन पिक्सल्स' ने मासिक यूपीआई डेटा को लेकर ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे रीट्वीट किया और बधाई भी दी। पढ़ें पूरी खबर
दुल्हन आलिया भट्ट को इस शख्स ने सबसे पहले लगाई मेहंदी, जानें क्यों रणबीर कपूर की शादी में इमोशनल हुए करण जौहर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बुधवार 13 अप्रैल को आलिया और रणवीर की मेहंदी सेरेमनी के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। लगातार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग वैन्यू पर सितारे पहुंच रहे हैं। इस दौरान अपने चहेते कपल की शादी में टिप-टॉप बनकर करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य समारोह के लिए आते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
'मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों की तरह किया', रविचंद्रन अश्विन ने खुद को ‘रिटायर आउट' करने पर तोड़ी चुप्पी
आर अश्विन को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पहले ही रणनीतिक कदम के तौर पर ‘रिटायर्ड आउट’ का इस्तेमाल देर से कर रहा है और पहली बार करके इसकी शुरूआत करने वाले भारतीय स्पिनर को उम्मीद है कि निकट भविष्य में ऐसा काफी देखने को मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर