Hindi Samachar of 13 December: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, यह प्रोजेक्ट पांच लाख वर्ग फीट में फैला है और इसमें 40 प्राचीन मंदिरों का पुनरोद्धार एवं उनका सौंदर्यीकरण किया गया है। मिस इंडिया हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 बनी हैं, 21 साल बाद देश की सुंदरी ने ये ताज जीता है वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकी हमला हुआ है जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और 12 जवान घायल हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है, यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर ( सोमवार, 13 दिसंबर) की अहम खबरें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया, 'गंगा आरती' में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया इससे पहले उन्होंने काल भैरव का दर्शन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा घाट से जोड़ने का पीएम मोदी का सपना आज साकार हो गया। यह प्रोजेक्ट पांच लाख वर्ग फीट में फैला है और इसमें 40 प्राचीन मंदिरों का पुनरोद्धार एवं उनका सौंदर्यीकरण किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
जम्मू-कश्मीर पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकी हमला, कई जवान घायल
जम्मू-कश्मीर पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकी हमला। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। इस हमले में कई जवान घायल हो गए है। कुछ पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-
Miss Universe 2021 Winner: मिस इंडिया हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद देश की सुंदरी ने जीता ये ताज
इजरायल में आयोजित हुए 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की हरनाज संधू जीत गई हैं। 21 साल की हरनाज ने 75 देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। भारत के अलावा टॉप 3 में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे जिन्हें मात देकर हरनाज ने यह ताज जीता। बता दें कि देश में 21 साल बाद यह ताज लौटर कर आया है। पढ़ें पूरी खबर-
विपक्षी एकजुटता को झटका! नवाब मलिक बोले-...तो 2024 में शरद पवार की अगुवाई में बनेगी सरकार
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी शरद पवार की प्रशंसा की थी और अब नवाब मलिक ने ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस और टीएमसी दोनों खुश नहीं होंगे। पढ़ें पूरी खबर-
आम आदमी को झटका, नवंबर में बढ़कर 4.91 फीसदी हुई खुदरा महंगाई दर
एक बार फिर से महंगाई ने आम आदमी को झटका दिया है। खुदरा मुद्रास्फीति (Retail inflation) नवंबर में बढ़कर 4.91 फीसदी पर पहुंच गई है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में 2021 यह आंकड़ा 4.48 फीसदी था। पढ़ें पूरी खबर-
First death from Omicron in Britain: कोरोना के वैरियंट ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला ब्रिटेन में आया सामने
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने बताया कि देश में एक व्यक्ति की मौत कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन वैरियंट से हुई है, बोरिस जॉनसन ने कहा कि नया संस्करण भी अस्पताल में भर्ती होने के परिणामस्वरूप था और "सबसे अच्छी बात" जो लोग कर सकते थे, वह था उनका बूस्टर जैब।' पढ़ें पूरी खबर-
Kareena Kapoor COVID 19 Positive: करीना कपूर-अमृता अरोड़ा को हुआ कोरोना, BMC ने घर को किया सील'
करीना कपूर और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। दोनों एक्ट्रेस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। आपको बता दें कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा खास दोस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर और अमृता अरोड़ा पिछले दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ कई पार्टी में स्पॉट की गई थीं। पढ़ें पूरी खबर-
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से हुए बाहर: रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए। खबर है कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Mumbai: पुलिस ने डांस बार में छापा मारा तो 'गायब' हुईं डांसर, दीवार का शीशा तोड़ा तो तहखाने में छिपी थीं 17 लड़कियां
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने बीते रविवार रात अंधेरी के एक बार में 17 लड़कियों को रेस्क्यू कराया है। अंधेरी पुलिस थाने में बार मैनेजर और कैशियर समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर-