Hindi Samachar 13 February: आईपीएल 2022 मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होना है। आज नीलामकर्ता चारू शर्मा हैं। हफ एडमीड्स को आराम करने की सलाह दी गई है। हिजाब पर विवाद के बीच दावा किया गया है कि जिन लड़कियों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया, उन्हें कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) की ओर से ट्रेनिंग दी गई। राहुल गांधी से विवाद के बीजेपी के आरोपों पर प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मसले के हल के लिए एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
IPL नीलामी का दूसरा दिन, आज सबसे महंगे खिलाड़ी रहे लियाम लिविंगस्टोन
आईपीएल 2022 मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 74 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने खरीदा। आज भी कई प्रमुख खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होगा। आज नीलामकर्ता चारू शर्मा ही होंगे क्योंकि हफ एडमीड्स को आराम करने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
हिजाब विवाद: प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को मिली ट्रेनिंग, CFI की है भूमिका, स्कूल कमेटी के सदस्य का दावा
कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज से शुरू हुए हिजाब विवाद में एक नया मामला सामने आया है। कॉलेज की कमेटी के सदस्य ने दावा किया है कि हिजाब को लेकर प्रदर्शन करने वाली लड़कियां निर्दोष हैं। हालांकि उन्हें कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) द्वारा ट्रेनिंग दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
महबूबा मुफ्ती का फिर जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा- कश्मीर के समधान के लिए पड़ोसी मुल्क से बातचीत जरूरी
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर अपना प्रेम जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर एक राजनीतिक मसला और भारत को इस पर अपने हमसाया पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
'भाई के लिए जान दे दूंगी', राहुल गांधी से विवाद के बीजेपी के आरोपों पर प्रियंका गांधी का पलटवार, अमरिंदर सिंह पर भी बरसीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पंजाब के दौरे पर थीं, जब वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे कांग्रेस के पूर्व नेता व सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि वह सरकार को कांग्रेस की चला रहे थे, लेकिन निर्देश दिल्ली में बीजेपी से ले रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
'अच्छा मुस्लिम साबित होने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं' 12वीं की टॉपर आरुसा परवेज का ट्रोलर्स को जवाब
कश्मीर में 12वीं की टॉपर एक लड़की आरुसा परवेज को जान से मारने की धमकी मिल रही है, क्योंकि उसने हिजाब नहीं पहना है। इसपर आरुसा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया पर बिना हिजाब वाली उसकी तस्वीर देखी थी, जिसके बाद उसके खिलाफ दुष्प्रचार शुरू हो गया। पढ़ें पूरी खबर
भारत में 40 दिन बाद 50 हजार से कम कोरोना के मामले, रफ्तार थमी, अब तक 172 करोड़ वैक्सीन डोज
भारत में अब कोविड-19 (Covid-19) की रफ्तार थमने लगी है। करीब 40 दिन बाद ऐसा हुआ है कि देश में कोविड-19 के मामले एक दिन में 50 हजार से कम आए है। पिछले 24 घंटे में 44,877 नए मामले सामने आए और 684 मरीजों की मौत हुई। पढ़ें पूरी खबर
असम के CM फिर कांग्रेस पर हमलावर,कहा- लोगों को देश के प्रति वफादार होना चाहिए, किसी परिवार विशेष के प्रति नहीं
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस पार्टी पर हमलावर दिख रहे हैं और उनके खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। इसी क्रम में हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके कांग्रेस को लेकर कहा है कि लोगों को देश के प्रति वफादार होना चाहिए, किसी परिवार विशेष के प्रति नहीं। पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान के शो बिग बॉस के सेट पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
छोटे पर्दे के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर आग लगने की खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं हैं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। पढ़ें पूरी खबर