Hindi Samachar of 13 November: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को आपात स्थिति करार दिया और केंद्र एवं दिल्ली सरकार से कहा कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, महिला क्रिकेटर मिताली राज और पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले पैरा एथलीटों सहित पिछले कुछ समय में खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शनिवार को यहां भव्य समारोह में सम्मानित किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 13 नवंबर) की अहम खबरें।
Manipur में सुरक्षाबलों के काफिले पर आंतकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर शहीद; पत्नी-बच्ची की भी मौत, कुल 7 मौतें
मणिपुर में उग्रवादियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। राज्य के चुराचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में असम राइफल्स (सीओ) यूनिट के एक कमांडिंग ऑफिसर के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया है। पढ़ें पूरी खबर
बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट बोला- संभव है तो दिल्ली-NCR में लगा दें 2 दिन का लॉकडाउन
चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच की अगुवाई में प्रदूषण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई शुरू हो चुकी है। सॉलिसिटर जनरल ने पराली हटाने वाली मशीन का ब्यौरा पेश किया है। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने सरकार से पूछा कि आपने हालात पर काबू पाने के लिए क्या किया। पढ़ें पूरी खबर
Maharashtra: तीन शहरों तक पहुंची त्रिपुरा हिंसा की आग, कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी, अमरावती में कर्फ्यू
त्रिपुरा में हुई हिंसा की आग अब महाराष्ट्र के तीन शहरों तक पहुंच गई हैं। राज्य के तीन शहरों- अमरावती, नासिक के मालेगांव और नांदेड़ में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। त्रिपुरा में हुई हिंसा के के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जो बाद में हिंसक हो गया। पढ़ें पूरी खबर
नीरज चोपड़ा सहित 12 खेल सितारों को राष्ट्रपति ने किया मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित, टोक्यो में इतिहास रचने वालों का रहा दबदबा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलंपिक में भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। पढ़ें पूरी खबर
सपा के गढ़ आजमगढ़ में अमित शाह गरजे, बोले- अखिलेश यादव के JAM में जिन्ना, आजम और मुख्तार
अमित शाह ने आजमगढ़ की रैली में यह बताया कि अखिलेश यादव की प्राथमकिता क्या है और बीजेपी किस तरह से प्रदेश के विकास में जुटी हुई है। उन्होंने संकेतों के जरिए माफिया राज के खात्मे के बारे में भी बात की। पढ़ें पूरी खबर
Railway का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया हुआ खत्म, पुराने किराए पर ही सफर कर सकेंगे यात्री
किराये में वृद्धि पर यात्रियों के दबाव का सामना करने के बाद रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने तथा महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। पढ़ें पूरी खबर
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के लिए इतनी कारों की बुकिंग! जयपुर में हुई गाड़ियों की कमी?
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में कैटरीना कैफ के साथ शादी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके दोस्तों और मैनेजर्स ने शहर में मेहमानों के लिए व्यवस्था शुरू कर दी है और थोक में किराए की कार बुक कर ली है। पढ़ें पूरी खबर