Hindi Samachar of 13 September: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि कथित पेगासस जासूसी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर वह विस्तृत हलफनामा दाखिल नहीं करना चाहती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन हो गया है। भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत के ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई। यहां पढ़ें आज (सोमवार, 13 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :-
गुजरात के नए सीएम बने भूपेंद्र पटेल, राजभवन में दिलाई गई शपथ
भूपेंद्र पटेल को सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इम मौके पर गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोविड 19 वैक्सीन की 75 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं, गति बढ़ाने के लिए WHO ने दी भारत को बधाई
देश में टीकाकरण अब काफी तेजी से चल रहा है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 75 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं। तेजी लाने के लिए WHO ने भी भारत को बधाई दी है। पढ़ें पूरी खबर
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 'पेगासस मामले में विस्तृत हलफनामा दायर नहीं करेंगे'
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कथित पेगासस जासूसी कांड की जांच की मांग वाली अर्जियों पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। वहीं, केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि वह जांच की मांग वाली अर्जियों पर विस्तृत हलफनामा दायर नहीं करेगी। पढ़ें पूरी खबर
राज्यों में CM क्यों बदल रही है भाजपा ? अगला किसका नंबर, कोविड-जाति-चुनाव का जानें समीकरण
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 6 महीने में चार मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। पार्टी ने यह बदलाव, गुजरात, उत्तराखंड और कर्नाटक में किए हैं। इसमें से उत्तराखंड में अगले 6 महीने में और गुजरात में अगले 15 महीने में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
SBI ने पेंशनभोगियों के लिए शुरू की PensionSeva वेबसाइट, घर बैठे मिलेगी अनेक सुविधाएं
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने पेंशनभोगियों PensionSeva वेबसाइट शुरू की है। जो सीनियर सिटिजन्स के लिए पेंशन के बारे में कई काम को आसान बनाएगी। पढ़ें पूरी खबर
मैनचेस्टर टेस्ट की भरपाई करने का बीसीसीआई ने निकाला रास्ता, इंग्लैंड को दिया ये खास प्रस्ताव
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द हो गया। इससे ईसीबी को भारी नुकसान हुआ था। बीसीसीआई ने ईसीबी को दो टी20 मैच खेलने का प्रस्ताव दिया है। पढ़ें पूरी खबर
The Kapil Sharma Show: मुकेश खन्ना ने कहा फूहड़, सुनील ग्रोवर ने छोड़ा शो, जब विवादों में रहा द कपिल शर्मा शो
द कपिल शर्मा शो के नए सीजन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में शो में गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता शो में शामिल हुए थे। इस दौरान कृष्णा अभिषेक इससे दूर रहे। कपिल शर्मा शो कई बार विवादों में भी रहा है। पढ़ें पूरी खबर