Hindi Samachar of 14 November: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित पारंपरिक कार्यक्रम में राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष और मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने सरकार की निंदा की। दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को गंभीर श्रेणी से सुधरकर बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 338 दर्ज किया गया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 14 नवंबर) की अहम खबरें।
New Zealand vs Australia T20 World Cup 2021 Final: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत आज, मैच के लाइव अपडेट्स जानें यहां
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच पहली बार खिताब हासिल करने की भिड़ंत होगी। पढ़ें पूरी खबर
CBI और ED चीफ का कार्यकाल बढ़ाकर किया गया 5 साल, मोदी सरकार ने लाया अध्यादेश
केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के प्रमुखों का वर्तमान कार्यकाल दो साल का है। पढ़ें पूरी खबर
भारत को रूस से जल्द मिलेंगे S-400 मिसाइल सिस्टम, पाकिस्तान से लगने वाली सीमा के पास होगी तैनाती
रूस ने भारत को S-400 मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति शुरू कर दी है। इसके पहले स्क्वाड्रन के साल के आखिर तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। इससे भारत को पश्चिमी व पूर्वी सीमा पर जबरदस्त सुरक्षा मिलेगी, जहां वह पाकिस्तान व चीन से रक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर
Punjab: राजनीति में आने के लिए तैयार है सोनू सूद की बहन, लड़ेंगी 2022 का विधानसभा चुनाव!
फिल्म अभिनेता तथा अपने नेक कार्यों के लिये चर्चा में रहने वाले सोनू सूद ने ऐलान किया कि उनकी बहन मालविका राजनीति में प्रवेश कर रही हैं, लेकिन उनका खुद का ऐसा कोई इरादा नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम कभी अपने सशस्त्र बलों के हाथ नहीं बांधेंगे, निर्णय उन्हें लेना है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम अपने सशस्त्र बलों के हाथ कभी नहीं बांधेंगे। उन्हें निर्णय लेने होते हैं। हम उनके फैसले के साथ खड़े होंगे, चाहे कुछ भी हो। यह मैं रक्षा मंत्री के रूप में कहता हूं। पढ़ें पूरी खबर
धोखाधड़ी मामले पर शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मुझे यह देखकर दुख होता है कि कैसे मेरा नाम खराब हो रहा है'
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब हाल ही में एक बिजनेसमैन ने कपल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज करवाया है और 1.51 करोड़ रुपये की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में राम मंदिर की झलक, यूपी के सभी जिलों की खासियत एक छत के नीचे है मौजूद
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की झलक देख सकते हैं। यूपी के मुख्य सचिव ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य देव है। राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर