Hindi Samachar 16 February: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका अब भी बनी हुई है और अमेरिका हमले का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने मॉस्को से युद्ध नहीं छेड़ने का अनुरोध किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार होने का मतलब दंगा राज, माफिया राज और गुंडाराज पर नियंत्रण है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
यूक्रेन संकट के चलते विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम, यूक्रेन में भी हेल्पलाइन स्थापित
यूक्रेन के हालातों के चलते विदेश मंत्रालय में सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यूक्रेन में भी भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की हेल्पलाइन स्थापित की है। पढ़ें पूरी खबर
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर 'भैया' शब्द कहीं पड़ न जाए भारी, बयानों से चौतरफा हमला
यूपी बिहार के लोगों को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भैया क्या कहा कि सियासी हमले तेज हो गए। केंद्र सरकार में मंत्री किरण रिजिजू ने निशाना साधा तो जेडीयू के लोगों ने ऐतराज जताया। पढ़ें पूरी खबर
आज नहीं होगा बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार, परिवार को है बेटे बप्पा का इंतजार
बप्पी लहरी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। परिवार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर का अंतिम संस्कार गुरुवार 17 फरवरी को होगा। पढ़ें पूरी खबर
मोदी-योगी-चन्नी सब एक दर पर,जानें पंजाब-यूपी से रविदासियों का चुनावी कनेक्शन
दलित राजनीति का पंजाब और यूपी में बेहद महत्व है। और चुनावी मौसम में संत रविदास की जयंती ने नेताओं को इसे भुनाने का मौका दे दिया है। ऐसे में सभी दलों की ओर से दलितों को लुभाने की कोशिश जारी है। पढ़ें पूरी खबर
चीनी कंपनी Huawei पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी के आरोप में आईटी के छापे
आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत देश में चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवे के कई परिसरों पर छापेमारी की है। कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित परिसरों पर कल से छापेमारी चल रही है। पढ़ें पूरी खबर
UP Elections: तीसरे चरण में 17 फीसद उम्मीदवारों पर गंभीर केस, कोई दल पीछे नहीं
20 फरवरी को एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया समेत 16 जिलों की 59 विधानसभाओं के लिये मतदान होना है। इस चरण में करीब 17 फीसद उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया टीम के नए कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी के हाथ आई कमान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का नया कप्तान चुना है। केकेआर ने नीलामी में अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 12.25 करोड़ रुपये खर्च किए। पढ़ें पूरी खबर