लाइव टीवी

Hindi Samachar 17 नवंबर: वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, वीर दास के वीडियो पर छिड़ा विवाद

Updated Nov 17, 2021 | 19:02 IST

Hindi Samachar, 17 नवंबर: कलाकार और कॉमेडियन वीर दास के वीडियो पर बवाल मच गया है। उन पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का अपमान करने का आरोप लग रहा है। पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Loading ...
17 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 17 November: सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी मामले में उत्तर प्रदेश के विशेष जांच दल की हर दिन की जांच की निगरानी करने के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया। केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए आवश्यक सामानों को लाने वाले वाहनों के अलावा सभी ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, स्कूलों को बंद करने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति समेत कई उपायों का उच्चतम न्यायालय में सुझाव दिया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 17 नवंबर) की अहम खबरें।

Delhi NCR Air Pollution: प्रदूषण के मुद्दे पर 'सुप्रीम' झिड़की, अगली सुनवाई 23 नवंबर को

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में सीजेआई एन वी रमना ने सभी पक्षकारों को झिड़कते हुए कहा कि कुछ तो जिम्मेदारी बनती है और इसके साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 23 नवंबर तय की। पढ़ें पूरी खबर

'नहीं किया देश का अपमान, भारतीय होने पर है गर्व' शिकायत दर्ज होने के बाद वीडियो पर Vir Das ने दी सफाई

स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। वीर दास ने अमेरिका में अपनी एक परफॉर्मेंस में भारतीयों के दोहरे चरित्र को बताया। जानिए क्या कहा वीर दास ने... पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश में हटाए गए कोविड 19 को लेकर लगे सभी प्रतिबंध, पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगी सभी गतिविधियां, पढ़ें गाइडलाइंस

मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि अब जबकि मध्य प्रदेश में कोविड 19 नियंत्रण में है, कुल 78 सक्रिय मामले हैं। पढ़ें पूरी खबर

अमरावती हिंसा में बड़ा खुलासा, फेक न्यूज के जरिए रची गई साजिश

अमरावती हिंसा के सिलसिले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। TIMES NOW नवभारत के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज लगे हैं जिससे पता चलता है फेक न्यूज के जरिए हिंसा के कारोबार में कुछ लोग शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर

मुंबई में शुरू हुआ पॉड होटल, IRCTC ने शुरू किया रिटायरिंग रूम के बदले सेफ पॉड रिटायरिंग रूम

देश की कमर्शियल राजधानी मुंबई में काम-काज के सिलसिले में आने जाने वाले लोगों के लिए राहत की बात है। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने पॉड होटल (POD Hotel) की शुरुआत की है। जहां यात्री सस्ते फेयर देकर स्टे कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

COP 26: चीन ने भारत का क्यों दिया साथ, जानें दोनों देशों का प्लान

कोयले के इस्तेमाल पर भारत के विरोध को देखते हुए ग्लासगो समझौता पत्र में अहम बदलाव किए गए। और इसमें चीन ने भारत का समर्थन किया है। साफ है कि दोनों देश विकसित देशों के एकतरफा रवैये को मानने को तैयार नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर

ICC T20I Rankings: अर्धशतक की हैट्रिक लगाकर भी राहुल का हुआ नुकसान, कोहली इस पायदान पर बरकरार

आईसीसी ने ताजा टी20 प्लेयर रैंकिंग जारी की है, जिसमें केएल राहुल को नुकासन हुआ है। राहुल ने हाल ही में टी20 विश्व कप में लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे। विराट कोहली आठवें पायदान पर बरकरार हैं। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।