Hindi Samachar 17 September: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज देश को स्पेशल गिफ्ट दिया है। नामीबिया से स्पेशल विमान के जरिए भारत लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के स्पेशल बाड़े में छोड़ दिया है। चीतों को 30 दिनों तक विशेष बाड़े में ही रखा जाएगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी की जमानत रद्द करवाने के लिए सीबीआई कोर्ट पहुंच गई है। सीबीआई ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के धमकाया है, इसलिए उनकी जमानत रद्द की जाए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Narendra Modi Birthday: 72 के हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बधाइयों का लगा तांता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।" कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, "वह हमारे कई साथी नागरिकों के अंधेरे को दूर करने और उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश देने के लिए काम करें।" दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। पढ़ें पूरी खबर
Cheetahs Returns: रफ्तार के किंग की 70 साल बाद फिर हुई भारत में वापसी, PM Modi ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर आज देश को स्पेशल गिफ्ट दिया है। नामीबिया से स्पेशल विमान के जरिए भारत लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के स्पेशल बाड़े में छोड़ दिया है। चीतों को 30 दिनों तक विशेष बाड़े में ही रखा जाएगा। इस दौरान उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा। आज की तारीख हिंदुस्तान के लिए ऐतिसाहिक हैं क्योंकि 70 सालों के बाद रफ्तार के किंग यानि चीता की की देश में एंट्री हुई है। पढ़ें पूरी खबर
चीता इवेंट तो तमाशा, मिशन पर है हमारा शेर, कांग्रेस ने कसा तंज
यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी शायद ही कभी शासन में निरंतरता को स्वीकार करते हैं। जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि 25.04.2010 को केपटाउन की मेरी यात्रा पर वापस जाने वाली चीता परियोजना इसका ताजा उदाहरण है। पीएम द्वारा किया गया तमाशा अनुचित है और राष्ट्रीय मुद्दों और भारत जोड़ी यात्रा को दबाने से एक और मोड़ है। लेकिन वह इस परियोजना का हिस्सा रहे हैं। इस परियोजना के लिए शुभकामनाएं। पढ़ें पूरी खबर
Tejashwi Yadav: मुश्किल में लालू के 'लाल' तेजस्वी, जमानत रद्द करवाने के लिए कोर्ट पहुंची CBI, लगा आरोप- अधिकारियों को धमकाया गया
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी की जमानत रद्द करवाने के लिए सीबीआई कोर्ट पहुंच गई है। सीबीआई ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के धमकाया है, इसलिए उनकी जमानत रद्द की जाए। पढ़ें पूरी खबर
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में गड़बड़ी के मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान के सहयोगियों के परिसरों के अलावा उनके घर पर दिनभर की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर
पृथ्वी शॉ ने दलीप ट्रॉफी में फिर शतक जड़ खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 96 गेंद में 104 रन (11 चौके, तीन छक्के) बनाये जिससे पश्चिम क्षेत्र ने शुक्रवार को दलीप ट्राफी के सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन मध्य क्षेत्र के खिलाफ अपनी बढ़त 259 रन की कर ली। पश्चिम क्षेत्र ने पहली पारी में 257 रन बनाकर मध्य क्षेत्र को 128 रन पर समेट दिया था जिससे उसे पहली पारी के आधार पर 129 रन की बढ़त मिली। पढ़ें पूरी खबर
रणवीर शौरी के पिता केडी शौरी का हुआ निधन, इन फिल्मों के रह चुके निर्माता
रणवीर शौरी के फैन्स को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। शनिवार दोपहर को अभिनेता रणवीर शौरी ने ट्विटर पर अपने पिता और फिल्म निर्माता केडी शौरी के दुखद निधन की जानकारी दी है। अपने ट्वीट में, अभिनेता ने बताया कि उनके पिता का शुक्रवार की रात 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रणवीर ने उन्हें अपनी 'प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा सोर्स' बताया है। उन्होंने अपने पिता की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की है। इसके साथ रणवीर शौरी ने लिखा, 'मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी का 92 वर्ष की उम्र में शांतिपूर्वक निधन हो गया। वो अपने बच्चों और पोते-पोतियों से घिरे हुए थे। वह अद्भुत यादें और कई प्रशंसक छोड़ गए है। मैंने अपनी प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा स्रोत खो दिया है। पढ़ें पूरी खबर