Hindi Samachar 19 August: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में 15 लोगों के नाम हैं सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों का नाम शामिल किया। उधर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने छापे मारे। यह छापे 19 स्थानों पर मारे गए। आप के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स में डिप्टी सीएम की तस्वीर के साथ एक लेख प्रकाशित होने के एक दिन बाद सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने छापेमारी की। इसके बाद बीजेपी ने कहा कि यह पेड न्यूज है। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पेड न्यूज की बात को खारिज करते हुए कहा कि भारत के स्कूलों के सभी छात्रों के लिए यह गर्व की बात थी कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को न्यूयॉर्क टाइम्स में जगह मिली। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
दिल्ली शराब घोटाला: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, इसमें 15 लोगों के नाम शामिल
शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में 15 लोगों के नाम हैं सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों का नाम शामिल किया। 120-B, 477-A और सेक्शन 7 के तहत FIR दर्द की गई है। FIR में एक्साइज कमिश्नर अरवा गोपी का नाम है। 17 अगस्त को CBI ने FIR दर्ज की थी। पढ़ें पूरी खबर
न्यूयॉर्क टाइम्स में पेड न्यूज छपवाने का आरोप गलत, AAP ने BJP को दिया चैलेंज- आपके पास पैसा बहुत है, आप अपनी खबर छपवा के दिखा दो
आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने छापे मारे। यह छापे 19 स्थानों पर मारे गए। आप के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स में डिप्टी सीएम की तस्वीर के साथ एक लेख प्रकाशित होने के एक दिन बाद सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने छापेमारी की। इसके बाद बीजेपी ने कहा कि यह पेड न्यूज है। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पेड न्यूज की बात को खारिज करते हुए कहा कि भारत के स्कूलों के सभी छात्रों के लिए यह गर्व की बात थी कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को न्यूयॉर्क टाइम्स में जगह मिली। इस स्तर की मूर्खता और बेबुनियाद आरोप। पढ़ें पूरी खबर
जो देश की परवाह नहीं करते हैं, वे समस्याओं के प्रति उदासीन रहते हैं, PM मोदी ने विपक्षी दलों पर किया प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में विपक्षी दलों पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग देश की परवाह नहीं करते हैं, वे राष्ट्र के सामने आने वाली समस्याओं के प्रति उदासीन रहते हैं। पिछले आठ वर्षों में एनडीए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनाना आसान है, लेकिन बीजेपी ने राष्ट्र के निर्माण का रास्ता चुना है, जिसमें कड़ी मेहनत है। पीएम मोदी ने 'हर घर जल' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती, बल्कि देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर
बंगाल में अल कायदा से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बारासात में पकड़े गए
पश्चिम बंगाल में स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप धड़े से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि ये गिरफ्तारी बारासात के सासन पीएस इलाके से हुई। आरोपियों की पहचान अब्दुर राकिब सरकार एवं काजी अहसान उल्लाह के रूप में हुई है। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि ये प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल कायद के भारतीय धड़े की गतिविधियों से कथित रूप से जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने इनके पास से भड़काऊ एवं उकसाने वाले दस्तावेज बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी
एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर मिली है। वानखेड़े ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए जांच की मांग की है। बताया दा रहा है कि 14 अगस्त को ट्विवटर अकाउंट बनाया गया और उसके जरिए उन्हें धमकी दी गई। वानखेड़े के मुताबिक किसी अमन नाम के शख्स ने धमकी देते हुए लिखा है कि तुमको नहीं पता है कि क्या किया है, इसका हिसाब देना होगा। इसके साथ ही उसे लिखा कि तुमको खत्म कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर
बाईचुंग भूटिया ने भरा एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, लेकिन ये खिलाड़ी दौड़ में है आगे
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जबकि पूर्व खिलाड़ी कल्याण चौबे इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पूर्व कप्तान भूटिया के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रीय टीम के उनके साथी रहे दीपक मंडल ने रखा और मधु कुमारी ने उनका समर्थन किया। मधु कुमारी ‘प्रतिष्ठित’ खिलाड़ी के रूप में मतदाता सूची का हिस्सा हैं। पढ़ें पूरी खबर
फिल्म की शूटिंग के लिए लेह लद्दाख पहुंचे सलमान खान ने शेयर किया न्यू लुक, लंबे बालों में भाईजान को देख फैंस हुए दीवाने
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने अपनी फिल्म भाईजान से नया लुक शेयर किया है। फोटो में सलमान बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। एक्टर की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में सलमान लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। फोटो में भाईजान ऑलिव ग्रीन स्वेटर और ब्लैक पैंट पहना है। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है। पढ़ें पूरी खबर