लाइव टीवी

Hindi Samachar 19 फरवरी: आतंक के खिलाफ NIA का छापा, भारतीय टीम के नए टेस्‍ट कप्‍तान बने रोहित शर्मा

Updated Feb 19, 2022 | 19:31 IST

Hindi Samachar 19 February: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले तीन खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। भारत के खिलाफ आतंकी साजिश की जांच कर रही NIA ने जम्‍मू कश्‍मीर और राजस्‍थान में आठ स्‍थानों पर छापेमारी की है। रोहित शर्मा भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट टीम के नए कप्‍तान बनाए गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
19 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 19 February: भारत के खिलाफ आतंकी साजिश की जांच कर रही NIA ने जम्‍मू कश्‍मीर और राजस्‍थान में कई स्‍थानों पर छापेमारी की है। अफगानिस्‍तान में तालिबान के कब्‍जे के बाद भारत आए सिख और हिन्‍दू शरणार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मदद के लिए उन्‍हें शुक्रिया कहा तो वहां हुए जुल्‍मों की दास्‍तां भी सुनाई। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को भारतीय टेस्‍ट टीम का नया कप्‍तान बनाने की घोषणा की है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों का साथ देने के कुमार विश्वास के आरोपों के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई है, जिसे लेकर कुछ हास्य कवियों ने केजरीवाल को एक ओपन लेटर लिखा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Punjab Chunav से पहले बड़ी साजिश नाकाम, AK-47 के साथ 3 खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार

हरियाणा की सोनीपत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से एके 47 राइफल सहित तीन पिस्टल और 49 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।  पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थकों का प्लान टार्गेट किलिंग का था। पढ़ें पूरी खबर

भारत के खिलाफ आतंकी साजिश, जम्‍मू कश्‍मीर, राजस्‍थान में NIA का छापा, मिले कई अहम सुराग

NIA ने आतंकी साजिश के मामले में जम्‍मू कश्‍मीर और राजस्‍थान में कई स्‍थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान कई आपत्तिजनक दस्‍तावेज और डिज‍िटल उपकरण बरामद किए गए हैं। इस सिलसिले में 28 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी से मिले अफगानिस्तान से लौटे हिंदू-सिख, सुनाया तालिबान के जुल्‍मों का कि‍स्‍सा

अफगानिस्‍तान की सत्‍ता में तालिबान के काबिज होने के बाद वहां से भारत लौटे अफगान सिख व हिंदू समुदाय के लोगों का एक शिष्‍टमंडल पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और मुश्किल के वक्‍त में मदद के लिए आभार जताया तो वहां हुए जुल्‍मों की दास्‍तां भी सुनाई। पढ़ें पूरी खबर

हास्य कवियों ने सीएम केजरीवाल के बयान पर जताया आक्रोश, 'ओपन लेटर' लिख 'माफी' की मांग की

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की ओर से खालिस्तान समर्थकों का साथ देने का आरोप लगाए जाने के बाद ही पंजाब की सियासत गरमा गई है वहीं इसे लेकर कुछ हास्य कवियों ने केजरीवाल को एक ओपन लेटर लिखा है। पढ़ें पूरी खबर

रोहित शर्मा को भारतीय टेस्‍ट टीम का नया कप्‍तान बनाया गया, रहाणे और इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को घोषणा की है कि रोहित शर्मा भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान होंगे। रोहित टेस्‍ट टीम में कप्‍तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेंगे। रोहित शर्मा को हाल ही में सीमित ओवर कप्‍तान बनाया गया था। पढ़ें पूरी खबर

चुनावी जनसभा में राजनाथ सिंह के निशाने पर रहे राहुल गांधी, बोले- मैंने रक्षा मंत्री होने के बावजूद मैंने जवाब नहीं दिया क्योंकि...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद में यह कहते हुए देखकर दुख होता है कि (गलवान) संघर्ष में बड़ी संख्या में भारतीय सैनिक और केवल 3-4 चीनी सैनिक मारे गए। रक्षा मंत्री होने के बावजूद मैंने जवाब नहीं दिया क्योंकि पीएम ने कहा कि लोगों को बोलने दो। हम हकीकत जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर

जब दिग्विजय सिंह ने कहा- ..कांग्रेस फिर वापस नहीं आने वाली, वर्कर नहीं मिलेगा आपको काम करने वाला [VIDEO]

कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम का है जहां दिग्विजय सिंह स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा कर रहे थे और इस दौरान कांग्रेस के विभिन्न गुटों के नेता उनसे मिलने पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर

फार्महाउस में शुरू हुई फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की रस्में, देखें दूल्हा-दुल्हन की पहली फोटो

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की रस्में उनके खंडला स्थित फार्महाउस में चल रही है। अब इस रस्म से फरहान और शिबानी की पहली फोटो सामने आई है। वहीं, ऋतिक रोशन अपने परिवार के साथ शादी अटेंड करने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती भी शादी के वेन्यू के बाहर स्पॉट हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।