Hindi Samachar of 2 September: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की सीबीआई से जांच के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू फिर दिल्ली पहुंचे। सोशल मीडिया और वेब पोर्टल्स की फेक न्यूज पर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। बिग बॉस विनर और टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का असर सेंसेक्स पर भी दिखाई दिया। यहां पढ़ें आज (गुरुवार, 2 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
Bengal violence: बंगाल हिंसा की CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। ममता सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा है कि सीबीआई राजनीतिक दबाव में काम करती है, इसलिए उसकी जांच पर उसे भरोसा नहीं है। कुछ दिनों पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को बंगाल हिंसा की जांच करने का आदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर
Navjot Singh Sidhu को Rahul Gandhi ने दिया बड़ा झटका, दिल्ली से बैरंग पंजाब लौटे सिद्धू
कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आलकमान से झटका मिला है। सिद्धू कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी से मिलने के लिए दिल्ली आए हुए थे लेकिन उन्हें यहां मायूसी हाथ लगी। खबरों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को मिलने तक का समय नहीं दिया। पढ़ें पूरी खबर
यूट्यूब-सोशल मीडिया के फेक न्यूज पर SC ने जताई गंभीर चिंता, कहा-'जो मर्जी में आए पब्लिश करते हैं'
समाचार पत्रों एवं टेलिविजन की तरह सोशल मीडिया एवं यूट्यूब के लिए नियामक तंत्र की व्यवस्था हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सोशल मीडिया, वेब पोर्टल्स एवं यूट्यूब पर चलने वाले 'फेक न्यूज' पर गंभीर चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि नियामक तंत्र के अभाव में वेब पोर्टल्स एवं यूट्यूब चैनल के जरिए 'फेक न्यूज' फैलाई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
Sidharth Shukla Death: बिग बॉस विनर और टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन, सकते में बॉलीवुड
बिग बॉस विनर और टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। वह 40 साल के थे और बिग बॉस 13 को जीतने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। कूपर अस्पताल की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला को जब वहां लाया गया तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। पढ़ें पूरी खबर
Sensex: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, बीएसई में आल टाइम हाई कारोबार,निफ्टी में भी तेजी
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह के बीच, टीसीएस, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त के सहारे बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की उछाल आई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.30 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,490.51 पर कारोबार कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर
Rashtravad: क्या नसीरुद्दीन शाह की सलाह तालिबान राग अलापने वालों को आएगी रास
अफगानिस्तान पर तालिबान के राज की एक एक तस्वीर अपने आप में कई सवाल पूछती है। लेकिन राष्ट्रवाद में सवाल हिन्दुस्तान के मुसलमान का। और ये सवाल पूछने की वजह है एक्टर नसीरुद्दीन शाह का नया वीडियो। आपको याद होगा कि अमेरिका की वापसी के बाद जो जश्न तालिबानी मना रहे थे खुद को धर्म का ठेकेदार समझने वाले इन लोगों को एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर
शेख राशिद का बड़ा खुलासा, तालिबान नेता यहीं पाकिस्तान में पैदा हुए और तालीम ली
तालिबान और पाकिस्तान के रिश्ते किसी से छिपी नहीं हैं लेकिन अब इस संबंध पर आधिकारिक मुहर लग गई है। दरअसल, पाकिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री शेख राशिद ने तालिबान को लेकर बड़ा दावा और खुलासा किया है। 'हम' न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान राशिद ने खुले तौर पर माना है कि पाकिस्तान तालिबान और उसके नेताओं का संरक्षक रहा है। पढ़ें पूरी खबर
India vs England Live Score, 4th Test Day-1: वोक्स ने भारत को दिया चौथा झटका, जडेजा 10 रन बनाकर आउट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर आमने-सामने हैं। भारत की कमान विराट कोहली के हाथों में जबकि इंग्लैंड की बागडोर जो रूट ने संभाल रखी है। दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और अब बढ़त बनाने की फिराक में होंगी। पढ़ें पूरी खबर