Hindi Samachar 20 April: कांग्रेस ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि बुलडोजर से मकान नहीं, बल्कि देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आए। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12,340 पर पहुंच गई। पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल की कठपुतली की तरह काम कर रही पुलिस, विरोध को दबाने के लिए कुमार विश्वास और अलका लांबा पर कार्रवाई हुई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Jahangirpuri Violence:ऐसे लगा बुलडोजर पर ब्रेक, जाने सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाए के लिए चलाए जा रहे अभियान पर याचिकाकर्ताओं की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अभियान रोकने यानी यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दे दिए। पढ़ें पूरी खबर
गुंडई और लफंगई बंद करनी है तो BJP के हेडक्वार्टर पर बुल्डोजर चला दो, मनीष सिसोदिया ने कही ये बात
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता या तो लंफगई करते देखे जाएंगे या लफंगों और गुंडों को मंच खड़े होकर सम्मान करते देखे जाएंगे। बीजेपी के हेडक्वार्टर पर बुल्डोजर चला दो। लफंगों के हेडक्वार्टर पर अपने आप बुल्डोजर चल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
जहांगीरपुरी में जहां चला बुलडोजर वहां पहुंचे ओवैसी, बोले- मुसलमानों को सामूहिक सजा भुगतनी पड़ रही
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंच गए हैं। ओवैसी वहां गए हैं, जहां आज बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। इससे पहले उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों पर तीखा हमला बोला। पढ़ें पूरी खबर
कुमार विश्वास के घर पहुंची थी पंजाब पुलिस, पूर्व AAP नेता के खिलाफ दर्ज हुआ है ये केस, समझें पूरा मामला
आज यानी 20 अप्रैल की सुबह पंजाब पुलिस गाजियाबाद स्थित कुमार विश्वास के आवास पहुंची। उनके खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज किया गया है। चुनाव से पहले विश्वास ने केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया था। पढ़ें पूरी खबर
''विराट पर थकान हावी, उन्हें आराम की जरूरत'', कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर मानसिक थकान हावी है तथा उन्हें अभी क्रिकेट से विश्राम देने की सख्त जरूरत है ताकि वह अगले सात-आठ साल तक देश के लिये खेल सकें। कोहली अभी अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
लॉकअप शो से आजाद होने के बाद अब रोहित शेट्टी के इशारों पर नाचेंगे मुनव्वर फारूकी, कॉमेडियन को मिला नया शो
इन दिनों मुनव्वर फारूकी सुर्खियों में छाए हुए हैं। लॉकअप शो में नजर आने वाले मुनव्वर आए दिन अपने कंट्रोवर्शियल बयान की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। कहा जा रहा है कि अब वह रोहित शेट्टी के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
जनता के हितों के लिए सरकार का बड़ा कदम, कंपनियों के लिए बदला ये नियम
सरकार ने आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए निधि कंपनियों को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि निधियों के रूप में कार्य करने की इच्छुक सूचीबद्ध कंपनियों को अब जमा स्वीकार करने से पहले केंद्र सरकार से पूर्व-मंजूरी प्राप्त करनी होगी। पढ़ें पूरी खबर