लाइव टीवी

Hindi Samachar 20 अक्टूबर: आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, PM मोदी ने किया कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन

Updated Oct 20, 2021 | 19:13 IST

Hindi Samachar, 20 अक्टूबर: सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की जारी जांच को लेकर उसे फटकार लगाते हुए कहा कि उसे लगता है कि पुलिस इस मामले में बहुत धीमी गति से काम कर रही है। पढ़े अहम खबरें

Loading ...
20 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 20 October: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी सरकार ने विमानन क्षेत्र में नयी ऊर्जा भरने के लिए कई कदम उठाए हैं। अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य को बुधवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। यहां पढ़ें दिनभर (बुधवार, 20 अक्‍टूबर) की अहम खबरें:-

आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दी अर्जी, कल हो सकती है जमानत पर सुनवाई

मुंबई क्रूज ड्रग्‍स केस में विशेष NDPS अदालत से जमानत की याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान की ओर से बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दी गई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

कुशीनगर में CM योगी की तारीफ, PM बोले-माफिया आज माफी मांग रहे

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 589 एकड़ में फैला है और इसके निर्माण में 260 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसे आधुनिक साज-सज्जा का रूप दिया गया है। एयरपोर्ट पर चार बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े किए जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

आगरा: सफाई कर्मचारी की पुलिस हिरासत में मौत, परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी, हिरासत में लेने के बाद मिली इजाजत

आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। उस पर 25 लाख रुपए की चोरी का आरोप था। उसके परिवार से मिलने जा रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में आगरा जाने की इजाजत मिल गई। पढ़ें पूरी खबर

मंदिर के गुंबद में जड़ने के लिए RBI से 125 किलो सोना खरीदेगी तेलांगना सरकार

तेलंगाना सरकार यदाद्री मंदिर के ‘विमान गोपुरम’ यानि गुंबद को स्वर्ण जड़ित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से 125 किलोग्राम सोना खरीदेगी। इसकी जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दी है। पढ़ें पूरी खबर

Kushinagar International Airport: 53 करोड़ बौद्धों के लिए कनेक्टिविटी आसान, लिंग्विस्टिक से लेकर यहां पर बनेंगे रोजगार के मौके

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। यह प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से जिले को न केवल नया एक्सपोजर मिलेगा बल्कि कारोबार के नए अवसर भी बनेंगे। कुशीनगर भगवान गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है। पढ़ें पूरी खबर

India vs Australia T20 World Cup 2021: हार्दिक पांड्या ने जड़ा विजयी छक्‍का, भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को विशाल अंतर से हराया

रोहित शर्मा (60 रिटायर्ड हर्ट) और सूर्यकुमार यादव (38*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने बुधवार को टी20 विश्‍व कप के दूसरे अभ्‍यास मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को विशाल अंतर से मात दी। भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। पढ़ें पूरी खबर

र‍िलीज हुआ स्पेशल ऑप्स 1.5 का का ट्रेलर, जानें कैसी होगी केके मेनन की इस सीरीज की कहानी

लोकप्रिय डिज्नी प्लस हॉटस्टार जासूसी थ्रिलर 'स्पेशल ऑप्स', 'स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी' शीर्षक के साथ वापसी कर रही है। इसका ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।