Hindi Samachar 22 January: मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीज बढ़कर 21,13,365 हो गए हैं जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक है। ओमीक्रोन स्वरूप के 10,050 मामले हो गए हैं। 24 घंटों में 488 और मरीजों की मौत हुई है। चुनाव आयोग ने रैली-रोड शो पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। डोर-टू-डोर कैंपेन में 10 लोग शामिल हो सकते हैं। 28 जनवरी से उम्मीदवार, दल बैठक कर सकेंगे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
चुनाव आयोग ने रैली-रोड शो पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ाई, डोर-टू-डोर कैंपेन में शामिल हो सकेंगे 10 लोग
8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड और बाइक शो और इसी तरह के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। आयोग ने 15 जनवरी को प्रतिबंध को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया था। अब बैन को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
कैराना में अमित शाह का डोर टू डोर कैंपेन, BJP के लिए मांगे वोट, बोले- अब पलायन कराने वाले पलायन कर रहे
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कैराना में डोर टू डोर कैंपेन किया और जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। शाह ने लोगों से संवाद किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। पढ़ें पूरी खबर
तीसरी लहर में 60 फीसदी मौतें उन लोगों की हुई, जिन्होंने आंशिक या कोई वैक्सीन डोज नहीं ली थी: स्टडी
एक निजी अस्पताल के एक अध्ययन में अहम बात सामने निकलकर आई है। इसके मुताबिक COVID-19 की तीसरी लहर के दौरान मरने वाले 60 प्रतिशत रोगियों का या तो आंशिक या पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
UP BSP Candidates List 2022: मायावती ने जारी की बसपा के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, सेकेंड फेज में लड़ेंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। ये सूची यूपी में दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर होने वाले चुनाव के बसपा उम्मीदवारों की है, जिनमें से 51 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान शनिवार को पार्टी प्रमुख मायावती ने किया। पढ़ें पूरी खबर
'IPL अब पहले जैसा नहीं रहेगा, एक युग का अंत', क्रिस गेल के आईपीएल 2022 में शामिल नहीं होने से टूटा फैंस का दिल
बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं था, जिससे फैंस को दिल टूट गया। पढ़ें पूरी खबर
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बने बेटी के पेरेंट्स, 12 हफ्ते पहले ही कैलिफोर्निया में हो गया था बच्ची का जन्म!
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर नए मेहमान के आने के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं... पढ़ें पूरी खबर
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने छोड़ी BJP, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सालों तक भाजपा का सदस्य रहा लेकिन पार्टी ने मुझे हल्के में लिया। मैंने खुद को पार्टी से अलग करने की तैयारी कर ली है और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर