Hindi Samachar of 22 October: कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन को अहम करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से त्योहारों के दौरान सावधान रहने की अपील की। महंत नरेंद्र गिरि के असामयिक निधन के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में फूट पड़ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर 100 करोड़ टीकाकारण का क्रेडिट सरकार को देने के बाद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। DRDO ने ओडिशा के एकीकृत परीक्षण रेंज से ABHYAS लड़ाकू ड्रोन का सफल परीक्षण किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज (शुक्रवार, 22 अक्टूबर, 2021) दिनभर की अहम खबरें :
बीमारी और वैक्सीन नहीं करती भेदभाव, वोकल फॉर लोकल का मंत्र...,PM मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
वेद वाक्य के साथ संबोधन की शुरुआत करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता का कोरोना काल में दसवीं बार संबोधन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। 100 करोड़ वैक्सीनेशन को पीएम मोदी ने इतिहास का एक नया अध्याय बताया। पढ़ें पूरी खबर
100 करोड़ टीकाकरण का क्रेडिट सरकार को देने पर अपनी पार्टी के निशाने पर आ गए शशि थरूर
भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shshi Tharoor) ने सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सरकार को मिलना चाहिए। इस पर वह अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए। पढ़ें पूरी खबर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में फूट, सात गुटों ने चुने अपने-अपने अध्यक्ष
महंत नरेंद्र गिरि के असामयिक निधन के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) का कामकाज पहले जैसा नहीं रहा। उनकी कथित आत्महत्या के बाद अब प्रमुख हिंदू निकाय में फूट पड़ गई है जिसके परिणामस्वरूप 13 में से सात अखाड़ों ने अपने अलग-अलग पदाधिकारी चुने हैं। पढ़ें पूरी खबर
DRDO ने ABHYAS लड़ाकू ड्रोन का किया सफल परीक्षण, डिफेंस सिस्टम को मिलेगी मजबूती
डीआरडीओ ने ओडिशा में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इससे भारतीय रक्षा प्रणाली को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
कोवैक्सीन पर 26 अक्टूबर को WHO की बैठक, क्या मिलेगी मंजूरी? जानें देरी पर क्या बोले शीर्ष अधिकारी
भारत के स्वदेशी निर्मित कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन पर WHO की अगले सप्ताह बैठक होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें कोवैक्सीन पर फैसला लिया जा सकता है। वहीं WHO के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आखिर इस मामले में इतनी देरी क्यों हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
फारूक ने की पाक से बातचीत की वकालत, बोले- दोनों देशों में दोस्ती होती, तो लोग यहां सियालकोट से चाय पीने आते
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा, 'जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करते, तब तक हम कभी जम्मू-कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते।' उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते। पढ़ें पूरी खबर
Ananya Pandey और Aryan Khan के बीच कैसे बढ़ी दोस्ती? जानिए खान और पांडे फैमिली की दोस्ती की पूरी कहानी
ड्रग्स मामले में एनसीबी अनन्या पांडे से पूछताछ कर रही है। आर्यन खान से वॉट्सऐप चैट के बाद अनन्या पांडे एनसीबी के रडार में हैं। अनन्या, आर्यन और सुहाना खान की काफी अच्छी दोस्त हैं। यही नहीं, आर्यन खान की मम्मी गौरी खान और अनन्या पांडे की मम्मी भावना पांडे भी काफी अच्छी दोस्त हैं। पढ़ें पूरी खबर
T20 World Cup IND vs PAK: महा-मुकाबले में स्पेशल धोनी जर्सी पहनेंगे पाकिस्तान के बशीर चाचा
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उत्साह चरम पर है। शिकागो में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के बशीर चाचा रविवार को होने वाले भारत पाकिस्तान के महामुकाबले को स्पेशल जर्सी पहनकर देखेंगे। जानिए क्या है उसकी खासियत। पढ़ें पूरी खबर