Hindi Samachar 23 February: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध पर चीन के साथ इस पूरी स्पष्टता के साथ बातचीत कर रहा है कि वह यथास्थिति में किसी भी बदलाव या क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को एकतरफा तौर पर बदलने के किसी भी प्रयास के लिए सहमत नहीं होगा। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बुधवार को राज्य का बजट पेश किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया अरेस्ट, जानें किस आरोप में हुई गिरफ्तारी
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नवाब मलिक से पूछताछ की इसके बाद ईडी ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के सीनियर लीडर नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, क्या कांग्रेस के निशाने पर है यूपी चुनाव
यूपी में मौसम चुनावी है और उसके बीच राजस्थान सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया है। यूपी के सरकारी कर्मचारियों से सपा और कांग्रेस दोनों का वादा है कि अगर सत्ता में आने का उन्हें मौका मिला को वो ओपीएस की बहाली करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
मायावती ने अमित शाह को कहा थैंक्स, अखिलेश पर साधा निशाना- सपा से खुश नहीं है मुसलमान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग हो गई है। वोट डालने के बाद मायावती ने बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज, माफिया राज। पढ़ें पूरी खबर
मंच पर BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, इसलिए मांगी जनता से माफी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिल के रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो चुनावी सभा में कुर्सी पर चढ़कर उठक-बैठक कर जनता से माफी मांगते हैं। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका, ब्रिटेन के प्रतिबंध और धमकी के बावजूद क्यों नहीं झुक रहे हैं पुतिन, जानें क्या है कूटनीति और पावर गेम
रूस की स्थिति 2014 जैसी नहीं है। वह कहीं ज्यादा आर्थिक रूप से मजबूत है। साथ ही उसने पिछले 20 साल में पश्चिमी देशों की तुलना में चीन और दुनिया के दूसरे देशों से अपना कारोबार बढ़ाया है। पढ़ें पूरी खबर
रोहित शर्मा ने कहा, टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप प्लान में पूरी तरह फिट बैठते हैं संजू सैमसन, लेकिन...
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में उतरने जा रही है। टीम ने सीरीज से पहले ऋषभ पंत और विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया। वहीं सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Lock Upp: मुनव्वर फारूकी के कभी 12 शोज अचानक हो गए थे बंद, अब एकता कपूर के शो में हुई एंट्री
पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत अपने रियालिटी शो लॉक अप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना रनौत के इस शो के दूसरे कंटेस्टेंट का खुलासा हो गया है। कोई और नहीं बल्कि विवादों में छाए रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अब इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। पढ़ें पूरी खबर