Hindi Samachar of 24 September: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने वाले हैं। उनकी क्वाड देशों के नेताओं के साथ भी बैठक होगी, जिससे देखते हुए चीन में बेचैनी देखी जा रही है। संघ लोकसेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज 2020 की मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। दिल्ली की रोहिणी अदालत में दो आपराधिक गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिसमें तीन बदमाशों की जान गई है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया है। यहां पढ़ें आज (शुक्रवार, 24 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात पर टिकी नजरें, Quad की बैठक में चीन की घेराबंदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होनी है। इसके बाद वह क्वाड शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। क्वाड की इस बैठक को चीन की घेराबंदी के तौर पर भी देखा जा रहा है। अमेरिका में पीएम मोदी की बैठकों पर चीन की भी नजरें टिकी हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर
UPSC Mains Result 2021: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि जागृति अवस्थी दूसरे स्थान पर रहते हुए चयनित महिला अभ्यर्थियों में टॉपर हैं। कुल 761 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में गैंगवार: ताबड़तोड़ फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत, वकील बनकर आए दो हमलावर भी ढेर
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई। करीब 40 राउंट गोलियां चलीं। कोर्ट नंबर 206 और 207 के सामने फायरिंग हुई। हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस हमले में तीन बदमाश मारे गए। टिल्लू गैंग ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हमला किया। पढ़ें पूरी खबर
LoC के पास Terror कैंप को लेकर बड़ा खुलासा, 14 लॉन्च पैड में मौजूद हैं कई आतंकी
LoC के पास आतंकी शिविरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, सीमा पार उरी और पुंछ के पास बड़ी संख्या में टेरर कैंप की मौजूदगी के कई सबूत मिले है।कृष्णा घाटी, माछिल नौशेरा, उरी, पुंछ, माछिल में सीमा पार कई आतंकी कैंप मौजूद हैं। वहीं, दक्षिण पीर पंजाल के पास कई आतंकी ठिकानों का पता चला है। पढ़ें पूरी खबर
UP Chunav के लिए BJP और निषाद पार्टी में हुआ गठबंधन, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऐलान
अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 202) के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए निषाद पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान में लौटेगा क्रूर सजाओं का दौर, तालिबान ने की तस्दीक- होगी फांसी, काट दिए जाएंगे हाथ-पैर
अफगानिस्तान की सत्ता में 1996-2001 के बीच तालिबान का राज था, जब यहां कठोर सजाओं का प्रावधान किया गया था। तालिबान एक बार फिर यहां काबिज है और फिर वही सबकुछ यहां शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। इसमें दोषियों को फांसी और उनके हाथ-पैर काट देने जैसी क्रूर सजाएं भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच ने हार्दिक पांड्या की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी फिटनेस हासिल करके खेलने की स्थिति में पहुंचने के करीब हैं, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी टीम भारतीय टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान में उतारने में जल्दबाजी नहीं दिखाएगी। पढ़ें पूरी खबर
Throwback: खुद की शादी में 3 घंटे लेट पहुंचे थे शत्रुघ्न सिन्हा, सास ने फोटो देखकर कहा था 'गुंडे जैसा'
1970 और 1980 के दशक में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शुत्रुघ्न सिन्हा का खूब जलवा था। हर दूसरी फिल्म में वह नजर आते थे। हालांकि उनकी एक आदत से मेकर्स और कोएक्टर्स परेशान रहा करते थे। यह आदत है लेटलतीफी की। वह कहीं भी टाइम से नहीं पहुंचते थे। शत्रुघ्न सिन्हा समय के बिलकुल पाबंद नहीं है। पढ़ें पूरी खबर