Hindi Samachar of 25 December: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की सफलता के बाद किसान संगठनों ने अब पंजाब में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 22 किसान संगठनों ने इसके लिए का राजनीतिक मोर्चा बनाया है, जिसकी अगुवाई बलबीर सिंह राजेवाल करेंगे। उधर, यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। कानपुर के बाद अब कन्नौज में इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के यहां छापेमारी की गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 25 दिसंबर) की अहम खबरें :
22 किसान संगठन मिलकर लडेंगे पंजाब चुनाव, राजेवाल होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा
ले साल की शुरूआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दिल्ली की सीमाओं पर करीब एक साल तक लंबा आंदोलन करने वाले किसान संगठनों ने राजनीति में उतरने का फैसला किया है। राज्य के 22 किसान संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा बनाकर राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना ब्लास्ट में सामने आया PAK कनेक्शन, DGP बोले- पाकिस्तान में हो सकते हैं हैंडलर्स
पंजाब के लुधियाना जिला अदालत में हुए बम धमाके की साजिश को लेकर कई जानकारी सामने आ रही हैं। पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने बताया कि ब्लास्ट का मकसद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को डिस्टर्ब करना था। इसके पीछे पाकिस्तान के हैंडलर्स हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
पीयूष जैन के बाद अब कन्नौज में GST विजिलेंस टीम की जांच, इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के यहां बड़ी कार्रवाई
जीएसटी की विजिलेंस टीम कन्नौज में इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर और कारखानों में जांच के लिए पहुंची है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई जारी है और शुरूआत में कुछ कागजात ही जब्त किए जाने की खबर सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
दिग्गी बोले- सावरकर ने किताब में लिखा है गोमांस खाने में कोई बुराई नहीं, हिंदू का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद होना तय है। भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने सावरकर के जरिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर
गुजरात में 400 करोड़ की हेरोइन बरामदगी में बड़ी जानकारी, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने
पिछले सप्ताह गुजरात तट से 400 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए छह मछुआरों के पास पहचान पत्र मिलने के बाद उनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है। वे सभी 'अल हुसैनी' नाम की एक नाव पर सवार थे। पढ़ें पूरी खबर
सिखों के बलिदान को याद कर बोले PM मोदी- औरंगजेब के खिलाफ गुरु तेग बहादुर का संघर्ष आतंक से लड़ना सिखाता है
भारत की आजादी और राष्ट्र निर्माण में सिख समुदाय के योगदान को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर की वीरता और औरंगजेब के खिलाफ उनका बलिदान सिखाता है कि देश किस तरह से आतंकवाद और धार्मिक अतिवाद के खिलाफ लड़ा। पढ़ें पूरी खबर
रवि शास्त्री ने बताया, ये दो खिलाड़ी बन सकते हैं भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले दो महीने में बहुत से बदलाव देखे हैं। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बन गए। टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री ने कोच पद की रेस की रेस में शामिल नहीं हुए। पढ़ें पूरी खबर
'मेरे बेटे के हैं एक पिता, नहीं हूं मैं सिंगल मदर' मां बनने के बाद पहली बार नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने बेटे के पिता पर हुए विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। नुसरत जहां ने कहा है कि उनके बेटे का एक पिता है। यही नहीं, नुसरत ने साफ कहा कि वह एक सिंगल मदर भी नहीं हैं। नुसरत जहां ने कहा कि मेरे बच्चे यीशान के एक सामान्य माता-पिता हैं। पढ़ें पूरी खबर