Hindi Samachar 25 May: टेरर फंडिंग केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने अलगावादी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा के साथ जुर्माना भी लगाया है। राजनीति के मैदान से बड़ी खबर कपिल सिब्बल से जुड़ी रही। उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह सपा का दामन थाम लिया और राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। इसके साथ ही ज्ञानवापी मामले में नई याचिका पर सुनवाई फास्ट ट्रैक को सौंप दी गई और सुनवाई 30 मई को होगी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
'टेरर फंडिंग' केस में यासीन मलिक को 'उम्रकैद' की सजा, दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने सुनाया फैसला
दिल्ली की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिये गये कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा का ऐलान हो गया है यासीन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। गौर हो कि कोर्ट में बहस पूरी हो गई थी और अब सजा का ऐलान भी हो गया है, कश्मीरी पंडितों के कातिल आतंकी यासीन मलिक पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस छोड़ अब साइकिल की सवारी करेंगे कपिल सिब्बल, सपा के समर्थन से भरा राज्यसभा का पर्चा
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वरिष्ठ वकील ने कहा है कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। सिब्बल ने कहा है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से सियासी गलियारे में चर्चा था कि सपा के टिकट पर वह राज्यसभा भेजे जा सकते हैं। सिब्बल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन किया। पढ़ें पूरी खबर
यूपी विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, अखिलेश यादव-डिप्टी सीएम मौर्य में तू-तड़ाक
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा उस समय देखने को मिला जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विकास कार्यों को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों नेताओं की बीच नौबत तू-तड़ाक तक आ गई। सदन में हंगामे को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दखल देना पड़ा। सीएम योगी ने सदस्यों से सदन की गरिमा एवं मर्यादा का पालन करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में यदि उप मुख्यमंत्री बोल रहे हों तो सदस्यों को बीच में टोका-टोकी नहीं करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
Gyanvapi case : फास्ट ट्रैक अदालत में होगी ज्ञानवापी पर नई याचिका की सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में दायर हिंदू पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करते हुए वाराणसी सिविल कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंप दिया है। इस मामले की सुनवाई अब 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। हिंदू पक्ष की ओर से सिविल कोर्ट में दायर नई याचिका में ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने, मस्जिद में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक और शिवलिंग के पूजा-दर्शन की अनुमति देने की मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर
कार्ति चिदंबरम पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चीन वीजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कार्ति के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। ईडी ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है जब सुनने में आया है कि कार्ति जल्द ही जांच में सहयोग के लिए दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)के कार्यालय में उपस्थित होने वाले हैं। मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों कार्ति के एक करीबी को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर
तेल के बाद अब चीनी भी होगी सस्ती, महंगाई रोकने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला
तेल के बाद अब मोदी सरकार ने देश में चीनी की बढ़ीती कीमत को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध एक जून 2022 से लागू होगा। इससे ना सिर्फ चीनी के मूल्य वृद्धि को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि डोमेस्टिक बाजार में चीनी की उपलब्धता बढ़ेगी।इस संदर्भ में विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि, 'कच्ची, परिष्कृत और सफेद चीनी का एक जून 2022 से एक्सपोर्ट प्रतिबंधित किया जा रहा है।पढ़ें पूरी खबर
'मेरा नाम हमेशा बिकता है, कोई दिक्कत नहीं'', आखिर हार्दिक पांड्या ने क्यों कही इतनी बड़ी बात
हार्दिक पांड्या ने अपने संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय कैरियर में उतार चढ़ाव, चोट, सर्जरी, विवाद सब कुछ देख लिया लेकिन उनका कहना है कि हर बात का सामना उन्होंने मुस्कुराकर किया। इन सभी चीजों को पीछे छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के पहले सत्र में न सिर्फ वह बतौर हरफनमौला चमके बल्कि एक अच्छे कप्तान के रूप में भी उभरे और टीम को फाइनल में ले आये हैं। राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में सात विकेट से हराने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा,‘‘लोग तो बातें करेंगे ही। यह उनका काम है। मैं कुछ नहीं कर सकता। पढ़ें पूरी खबर
50वें बर्थडे पर करण जौहर का बड़ा ऐलान, पहली बार डायरेक्ट करेंगे एक्शन फिल्म
करण जौहर 25 मई को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण का बर्थडे सेलिब्रेशन एक दिन पहले से ही शुरू हो गया है। करण ने अपने फैंस को अपने बर्थडे पर निराश नहीं किया और उन्हें गिफ्ट दिया है। करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। करण पहली बार एक एक्शन मूवी को डायरेक्ट करने जा रहे हैं पढ़ें पूरी खबर