Hindi Samachar of 25 September: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दे उठाए। कन्हैया कुमार के 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने इमरान खान के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने तालिबान से भारत के रिश्तों को लेकर विवादित बयान दिया है। यहां पढ़ें आज (शनिवार, 25 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
PM Narendra Modi UNGA Speech: दुनिया को दिशा दिखाने वाला 'भारत संदेश', कोरोना से लेकर आतंकवाद तक का जिक्र
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज हम मुश्किल दौर से भले ही गुजर रहे हैं, लेकिन इनसे निपटने के लिए हम सबको एक मंच पर आना ही होगा। दुनिया के सामने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौती पहले से ही है और अब उसमें कोरोना वायरस की चुनौती भी जुड़ चुकी है। पढ़ें पूरी खबर :
जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल, क्या है सियासी मायने
कांग्रेस आलाकमान अब युवा चेहरों के साथ चुनावी समर में उतरना चाहती है। बताया जा रहा है कि जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। जिग्नेश मेवानी का गुजरात से संबंध है तो कन्हैया कुमार का बिहार से संबंध है। पढ़ें पूरी खबर
'26/11 हमले के दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई', भारत-अमेरिका का आतंकवाद पर बड़ा बयान, PAK पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें आतंकवाद का मसला भी शामिल रहा। भारत और अमेरिका ने इस मुलाकात के दौरान 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया। पढ़ें पूरी खबर
UNGA में इमरान को भारत का मुंहतोड़ जवाब, कहा- आग से लड़ने वाले के भेष में आग लगाने वाला देश है पाकिस्तान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दिए गए भाषण पर भारत ने कड़ा पलटवार किया है और पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। भारत ने कहा कि हमारे आंतरिक मामलों को लाकर वैश्विक मंच का दुरुपयोग कर रहे हैं इमरान खान। पढ़ें पूरी खबर
फारुक अब्दुल्ला के विवादित बोल, निवेश का हवाला देकर तालिबान से संबंध रखने की सलाह
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला का कहना है कि तालिबान अब अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज है। भारत ने अरबों रुपए जो निवेश किए हैं, उसके मद्देनजर केंद्र सरकार को मौजूदा अफगानी सरकार से बातचीत करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
केयर टेकर या नौकर कभी भी संपत्ति पर दावा नहीं कर सकते-सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने प्रॉपर्टी को लेकर केयरटेकर के दावे के संबंध में बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि केयरटेकर या नौकर लंबे समय तक कब्जे के बावजूद संपत्ति पर कभी दावा नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब मकान मालिक कहेगा तो उसे प्रॉपर्टी खाली करना होगा। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2021: दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ने किया राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू, अनोखा है विकेट सेलिब्रेशन का अंदाज
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। शम्सी दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज हैं। वह आईसीसी की टी20 गेंदबाजों की रैकिंग में 775 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं। पढ़ें पूरी खबर
Super Dancer 4: हेमा मालिनी की परफॉरमेंस देख सब हैरान! धर्मेंद्र के गाने 'यमला पगला' पर भी किया डांस
हेमा मालिनी ने सुपर डांसर चैप्टर 4 पर मौजूदगी के दौरान अपने पुराने गाने 'तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया' पर डांस किया और इस दौरान कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक सभी मंत्रमुग्ध हो गए। पति धर्मेंद्र के जट यमला पगला दीवाना पर भी एक्ट्रेस ने किया डांस। पढ़ें पूरी खबर