Hindi Samachar 26 August: शुक्रवार का दिन हंगामेदार रहा। कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया तो गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस में सनसनीखेज जानकारी दी। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के अंदर बीजेपी को ललकारा और सोमवार को विश्वास मत पेश करने का ऐलान किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
कांग्रेस से 'आजाद' होकर गुलाम नबी ने राहुल पर लगाएं गंभीर आरोप, बोले- रिमोट कंट्रोल मॉडल ने पार्टी को बर्बाद किया
कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम कांग्रेस संगठन के बड़े पदों पर काम कर चुके है। वह इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं। जी-23 के सक्रिय सदस्य आजाद कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। आजाद का यह इस्तीफा ऐसे समय हुआ है जब कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने जा रही है। उसे अपने लिए नया अध्यक्ष भी चुनना है। पढ़ें पूरी खबर
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट को दिया गया था ड्रग्स- गोवा पुलिस का खुलासा, पीए और दोस्त ने रचा 'खेल'
बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गोवा पुलिस ने दावा किया है सोनाली फोगाट को आरोपियों ने नशीली पदार्थ पिलाया था। जिसके बाद सोनाली फोगाट अपने आप को संभाल नहीं पाई थी।इस मामले में पुलिस ने उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ में सांगवान ने यह स्वीकार किया है कि उसने जानबूझकर फोगाट को नशीली पदार्थ दिया था। पढ़ें पूरी खबर
सोमवार को विश्वास मत पेश करेगी केजरीवाल सरकार, बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसते हुए कहा कि ऑपरेशन लोटस, ऑपरेशन कीचड़ में बदल गया है। बीजेपी की तरफ से दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश नाकाम हो गई। विधायकों की खरीदफरोख्त के लिए खर्च की जाने वाली 20 करोड़ की रकम भी काम नहीं आई। यह बात अलग है कि बीजेपी की इस कोशिश में देश में महंगाई जरूर बढ़ गई। इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार सोमवार को विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी। पढ़ें पूरी खबर
सिद्धू मूसेवाला केस में मंसा कोर्ट में चार्जशीट दायर, बनाए गए 36 आरोपी
सिद्धू मूसेवाला केस में पंजाब पुलिस ने मंसा कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। 1850 पन्नों की चार्जशीट में कुल 36 आरोपी बनाए गए हैं। इन सबके बीच सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है अपने बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे इसलिए अगर लोग उनका साथ देंगे तो ठीक है वरना वह दोनों ही धरने पर बैठ जाएंगे उन्होंने कहा कि उनके बेटे का विदेशी पिस्टलों से कत्ल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Yogi Adityanath : हेटस्पीच मामले में CM योगी को बड़ी राहत, SC ने खारिज की अर्जी, कोर्ट ने कहा-केस नहीं चला सकते
साल 2007 के हेटस्पीच मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि इस मामले में सीएम योगी पर केस नहीं चलाया जा सकता। कोर्ट ने मुकदमा चलाने की मांग करने वाली अर्जी खारिज कर दी। इससे पहले इस मामले की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण एवं जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। परवेज परवाज नाम के व्यक्ति ने अपनी अर्जी में सीएम योगी के खिलाफ मुकदमा चलाने जाने की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर
इस टीम के साथ कोचिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं श्रीसंत, शाकिब होंगे कप्तान
दो बार विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे 39 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बतौर कोच नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। अबुधाबी में आयोजित होने जा रहे टी10 लीग के पांचवें सीजन में बांग्ला टाइगर्स टीम के मेंटोर के रूप में नजर आएंगे। पढ़ें पूरी खबर
50 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स ने खरीदे Laal Singh Chaddha के राइट्स? इस कारण माने आमिर खान
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। इसके बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज पर खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान फिल्म को स्ट्रीमिंग साइट नेटफ्लिक्स पर 150 करोड़ रुपए में बेचना चाहते थे। इसके अलावा वह थिएटर रिलीज और ओटीटी रिलीज के बीच लगभग छह महीने का गैप चाहते थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन के बाद इस डील को बड़ा झटका लगा। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील से आमिर खान को लगभग 60 करोड़ रुपए कानुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर